Mivi Duopods F70 Review: बजट कीमत में दमदार बैटरी के साथ अच्छी साउंड क्वालिटी, जानें कैसा है ईयरबड्स

|

भारत में हर महीने कम कीमत वाले TWS ईयरबड्स लॉन्च किया जा रहा है और इस सेगमेंट के विकास में स्थानीय खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका रही है। ऐसा ही मेड इन इंडिया एक प्लेयर है Mivi जिसने हाल ही में भारत में 1599 रुपये की कीमत पर Duopods F70 लॉन्च किया था।

ये ईयरबड्स ENC ऐक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और IPX4 Rated फीचर के साथ आता है। 12mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं जो बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। हमने Mivi Duopods F70 ईयरबड्स का रिव्यू किया है, जिसकी कीमत 1599 रुपये है। आइए, जानते हैं कैसा है यह ईयरबड्स?

जानें कैसा है 1 घंटे की चार्जिंग में 50 घंटे तक चलने वाला ईयरबड्स

Mivi Duopods F70 के स्पेसिफिकेशन्स

- IPX4 डस्ट, स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंस
- 12mm ऑडियो ड्राइवर
- 10 m की बड़ी रेंज
- 190*2mAh बैटरी (केस)
- USB Type C चार्जिंग
- 50 घंटे का प्लेटाइम
- ब्लूटूथ 5.1 से लैस

जानें कैसा है 1 घंटे की चार्जिंग में 50 घंटे तक चलने वाला ईयरबड्स

Mivi Duopods F70 की डिजाइन

Mivi Duopods F70 चार कलर ऑप्शन- बेज, कोरल, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। हमने बेज कलर वाले ईयरबड्स को इस्तेमाल किया है। बड्स और इसका चार्जिंग केस, अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक से बने हैं, जिससे इनका लुक प्रीमियम लगता है। चार्जिंग केस की डिजाइन क्यूबॉइड शेप में है। केस ज्यादा बड़ा नहीं है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से पॉकेट में रख सकते हैं। इसमें निचे की तरफ USB Type C पोर्ट मिलेगा। वहीं, सामने की तरफ LED इंडिकेटर है, जो चार्जिंग और डिवाइस की कनेक्टिविटी को इंडिकेट करता है। वहीं, यह कंफर्ट के मामले में भी ठीक है। इसके दोनों बड्स आसानी से कानों में फिट बैठ जाते हैं।

Mivi Duopods F70 के फीचर्स

बड्स में टच पैनल दिया गया है, जिसके जरिए आप इसके कई फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें म्यूजिक प्लेबैक, वॉइस असिस्टेंस, कॉलिंग आदि शामिल हैं। टच पैनल फ्लैट है, जिसकी वजह से इसे कंट्रोल करने में कोई दिक्कत नहीं होती। टच पैनल से वॉल्यूम कंट्रोल करने का फीचर इसमें नहीं मिलेगा। ईयरबड्स में LED इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जिन्हें केस से निकालने के साथ ही ये ब्लिंक करने लगते हैं। साथ ही, डिवाइस कनेक्टिविटी और कम बैटरी होने पर भी ये इंडिकेट करते हैं। हालांकि, बड्स के टिप्स में चार अलग-अलग साइज मिलते हैं, जिन्हें आप अपने कानों की साइज से यूज कर सकते हैं। Mivi Duopods F70 के इस ईयरबड्स के ओवरऑल डिजाइन ठीक लगा। कंपनी ने इसकी डिजाइन सिम्पल रखी है।

जानें कैसा है 1 घंटे की चार्जिंग में 50 घंटे तक चलने वाला ईयरबड्स

Mivi Duopods F70 की परफॉर्मेंस

Duopods F70 ईयरबड्स की ऑडियो परफॉर्मेंस की बात करें, इसमें 12mm का ऑडियो ड्राइवर मिलता है, जो बेहतरीन और क्लियर साउंड प्रोड्यूस करता है। मैंने इस ईयरबड्स का ज्यादातर यूज म्यूजिक सुनने के लिए किया है, जिसका एक्सपीरियंस अच्छा रहा। साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है। हालांकि, जो लोग लो बेस पर म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, उन्हें शायद मायूस होना पड़ सकता है। मगर इसके बड्स से निकलने वाली आवाज क्रिस्टल क्लियर सुनाई देती है। Duopods F70 ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी में मुझे कुछ कमी नहीं लगी। कॉलिंग के दौरान भी इसका एक्सपीरियंस सही रहा।

Mivi Duopods F70 का बैटरी बैक-अप

इस TWS को यूज करने में आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। ईयरबड्स के साथ-साथ चार्जिंग केस की भी बैटरी लंबी चलती है। इसे आप सिर्फ 1 घंटे में फुल चार्ज के साथ आप 50 घंटे तक लगातार म्यूजिक सुन सकते हैं। चार्जिंग केस फुल चार्ज होने पर इसके बड्स को तीन बार फुल चार्ज किया जा सकता है। Mivi Duopods F70 ईयरबड्स की ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसे एक हैवी परफॉर्मर कहा जा सकता है। इसका बैटरी बैकअप और ऑडियो परफॉर्मेंस अच्छी है।

जानें कैसा है 1 घंटे की चार्जिंग में 50 घंटे तक चलने वाला ईयरबड्स

Mivi Duopods F70 हमारा फैसला

Mivi Duopods F70 में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। यह ईयरबड्स देखने में ठीक है। इसकी फिनिशिंग और डिजाइन से आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी। साउंड क्वालिटी के साथ आपको लंबी और बैटरी बैकअप अच्छा है। नॉइज कैंसिलेशन फीचर अपना काम अच्छे से करता है। इसे खरीदने के लिए आपको 1599 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। फ्लिपकार्ट पर ये आपको और सस्ते में मिल जायेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Duopods F70 come with 12mm drivers offering sound quality. Equipped with Bluetooth 5.1, which covers a radius of 10m of connectivity, and a USB Type-C charging cable that provides super-fast charging with full charge in just 1 hour.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X