लीजिए अब फोन के लिए भी आ गया एयरबैग

|

अभी तक हमने सिर्फ कार के लिए ही एयरबैग के बारे में सुना है। लेकिन अब हमारे स्मार्टफोन के लिए भी नया एयरबैग आया है। यह नया डिवाइस मोबाइल एयरबैग है। यह मोबाइल एयरबैग बेहद खास है, अगर यह डिवाइस आपके फोन में लगा रहेगा तो मोबाइल के गिरने पर यह तुरंत खुल जाएगा और आपके फोन की स्क्रीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। इस जर्मनी के कुछ छात्रों ने बनाया है।

लीजिए अब फोन के लिए भी आ गया एयरबैग

इस खास कवर को छात्रों ने मोबाइल एयरबैग का नाम दिया है। इस कवर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि स्मार्टफोन के हाथ से छूटकर गिरते ही कवर में से फोन के चारों किनारों से चार स्प्रिंग्स निकलकर बाहर आ जाएंगे और फोन टूटने से बच जाएगा।

फर्श पर गिरने के बाद फोन कूदने लगेगा। जर्मनी के एलन विश्वविद्यालय के फिलिप फ्रेंजल नाम के एक 25 वर्षीय छात्र ने इसे तैयार किया है। इसका आइडिया फिलिप को फोन के टूटने के बाद आया। इस कवर में एक सेंसर होगा जो फोन के हवा में गिरने पर डिटेक्ट कर लेगा और स्प्रिंग को बाहर निकाल देगा।

लीजिए अब फोन के लिए भी आ गया एयरबैग

बताया जा रहा है क‍ि इस डिवाइस को बनाने में 4 साल का समय लगा। इस डिवाइस में सेंसर लगा हुआ है, जिसकी मदद से अगर आपका फोन गिरता है, तो फोन के चारों कोनों पर लगा हुआ केस खुल जाता है। इस डिवाइस में मेटल के स्प्रिंग लगे हुए हैं। जो कि मोबाइल गिरने पर खुल जाते हैं और आपके फोन की स्क्रीन से लेकर चारों कोनों तक को पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं।

लीजिए अब फोन के लिए भी आ गया एयरबैग

मोबाइल एयरबैग खुलने के बाद इसे पुश करने पर इसमें लगे डैंपर केस के अंदर चले जाते हैं और आप इसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्रेंजेल ने अपने इस डिवाइस को AD केस नाम दिया है, जिसमें AD का मतलब है एक्टिव डैंपनिंग है। जर्मनी की मैकाट्रॉनिक्स सोसाइटी फ्रेंजेल के इस खोज से इतनी प्रभावित हुई है कि उसे 2018 का नेशनल मैकाट्रॉनिक्स प्राइस दिया है। फ्रेंजेल ने अपने इस प्रॉडक्ट के पेटेंट के लिए भी रजिस्टर किया है।

Best Mobiles in India

English summary
A student from Germany has invented a smartphone case that deploys four metal springs to protect the phone from damage when it falls.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X