लाजवाब साउंड क्वालिटी देते हैं ये टॉप हैडफ़ोन!

By Agrahi
|

एक म्यूजिक लवर को क्या चाहिए अच्छा सा म्यूजिक और शानदार साउंड क्वालिटी के हैडफ़ोन! म्यूजिक लवर्स में आजकल वायरलेस हैडफ़ोन की सबसे ज्यादा डिमांड है। यह हैडफ़ोन ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किए जाते हैं। इनकी सबसे खास बात है कि यह आपको म्यूजिक सुनते हुए फ्री होकर मूव करने देते हैं।

आपन देखा रावण का यह डिजिटल अवतार!आपन देखा रावण का यह डिजिटल अवतार!

इनके साथ आपको वायर के उलझने या उसके टूटने का कोई झंझट नहीं होता। ऐसे ही कुछ बढ़िया साउंड क्वालिटी के वायरलेस हैडफ़ोन हैं जिन्हें एक म्यूजिक लवर जरुर इस्तेमाल करना चाहेगा।

अब बिना भुगतान कर सकेंगे काम, क्योंकि गूगल ऑफर कर रहा है फ्री एप्सअब बिना भुगतान कर सकेंगे काम, क्योंकि गूगल ऑफर कर रहा है फ्री एप्स

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन

फ्रेंच ब्रांड एक्सोड ने Helios नाम से एक ब्लूटूथ हैडफ़ोन लॉन्च किया है। यह हैडफ़ोन पहला सोलर रिचार्जेबल हैडफ़ोन है। इसमें एक माइक्रो यूएसबी सॉकेट भी दिया गया है जो कि इसे चार्ज करने क लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस हैडफ़ोन का वजन मात्र 0.26किलोग्राम है। यह चार्ज होने के लिए सो से तीन घंटे लेता है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप करीब 16 घंटों तक संगीत का आनंद ले सकते हैं।

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन

बीट हैडफ़ोन एप्पल कंपनी के साथ मिलकर बनाए गए हैं। सोलो2 का यह वायरलेस वर्जन ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जाता है। यह हैडफ़ोन 9 मीटर तक की रेंज कवर करता है। यह एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक चलता है। यह हैडफ़ोन कई रंगों जैसे सफ़ेद, कला, लाल, नीला, सिल्वर व गोल्ड आदि में उपलब्ध है।

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन
 

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन

पैरेट जिक 2.0 एनएफसी कम्पेटिबल हैडफ़ोन हैं। इसका दांयी तरफ का earcup, टच कंट्रोल पैनल है जिससे साउंड एडजस्ट किया जा सकता है, ट्रैक चंगे किया जा सकता है साथ ही आप इसे कॉल रिसीव करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन

शानदार साउंड क्वालिटी वाले Beoplay H7 हैडफ़ोन earcup, सॉफ्ट लैम्बस्किन से कवर्ड होते हैं। इसका टच इंटरफ़ेस यूजर को हैडफ़ोन को इंस्ट्रूक्ट करने देता है। यह एक बार चार्ज करने पर कम से कम 20 घंटे तक चलता है।

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन

यूके की स्पीकर कंपनी का यह पहला वायरलेस हैडफ़ोन है। यह हैडफ़ोन भी ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जाता है। कम्पनी का कहना है कि यह 17 घंटे तक चलता है। इसमें दो माइक्रोफोन भी हैं जो फ़ोन पर बात करते समय बेहतर क्वालिटी देते हैं। यह देखने में काफी आकर्षक हैं।

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस हैडफ़ोन

इस हैडफ़ोन में एडजस्टेबल हेडबैंड दिया गया है। इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी है। इस हैडफ़ोन की सबसे खास बात है कि इसे फोल्ड करके रखा जा सकता है जिससे कहीं लाने ले जाने में इसके टूटने का खतरा नहीं रहता। इसमें रीचार्जेबल बैटरी भी है।

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले हैडफ़ोन

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले हैडफ़ोन

सोनी का यह हैडफ़ोन देखने में काफी स्टाइलिश है। इसका वजन मात्र 181 ग्राम है। यह केवल 586 रुपए में उपलब्ध है।

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले हैडफ़ोन

बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले हैडफ़ोन

इस हैडफ़ोन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गयी है। साथ ही इसमें में बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी है। ये ब्लैक, रेड और व्हाइट तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
A Music lover wants a nice music and a great sound system. when it comes to headphones than it should be of good sound quality. These days wireless bluetooth headphones are in demand.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X