11 जनवरी को लॉन्च होगा वनप्लस फिटनेस बैंड, जानिए संभावित फीचर्स और कीमत

|

OnePlus कंपनी भी अब शाओमी और रियलमी की तरह अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च करने जा रही है। OnePlus Fitness Band को लेकर पहले भी ख़बरें आती रही हैं लेकिन अब इस नए फिटनेट बैंड के लॉन्च का खुलासा हो गया है। आइए आपको इस वनप्लस फिटनेस बैंड और इसके लॉन्च के बारे में बताते हैं।

11 जनवरी को लॉन्च होगा वनप्लस फिटनेस बैंड, जानिए संभावित फीचर्स और कीमत

OnePlus कंपनी का बैंड

OnePlus कंपनी ने अपने पहले फिटनेस बैंड के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिए हैं। आपको बता दें कि वनप्लस के फिटनेस बैंड के 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि OnePlus कंपनी अपने इस पहले फिटनेस बैंड के साथ वेयरबेल मार्केट में अपनी शुरुआत करने जा रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वनप्लस कंपनी ने अभी तक ना तो फिटनेस बैंड लॉन्च किया है और ना ही स्मार्ट वॉच। ऐसे में ये कंपनी की शुरुआत ही है।

Oneplus Band की बात कें तो इसमें टच स्क्रीन होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा इस बैंड में फिटनेस पर आधारित कई तरह के फीचर्स भी मौजूद होंगे। इन फिटनेस बेस्ड फीचर्स में हार्ट रेट सेंसर, कैलरी काउंटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर समेत कई तरह वर्कआउट मोड भी इस फिटनेस बैंड शामिल किए गए हैं। OnePlus कंपनी ने अमेज़न पर इस नए फिटनेस बैंड का टीज़र भी रिलीज़ किया है। इस बैंड में साइकलिंग, क्रिकेट , पूल, स्विमिंग और योगा जैसे मोड्स होने की संभावनाएं जताई जा रही है। इसके अलावा इस बैंड में रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर भी हो सकते हैं। इस बैंड की स्क्रीन 1.1 इंस की हो सकती है और इसकी बैटरी बैकअप भी 14 दिनों का हो सकता है।

11 जनवरी को होगा लॉन्च

OnePlus कंपनी ने अपने पहले वनप्लस फिटनेस बैंड को बेचने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न का चयन किया है। इसके अलावा वनप्लस कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस नए वनप्लस फिटनेस बैंड को बेचा जाएगा। वनप्लस के ऑफलाइन स्टोर्स पर भी आपको ये बैंड बिक्री के लिए उपलब्ध मिलेगा।

OnePlus Band की कीमत के बारे में आप सभी जानने के उत्सुक हो रह होंगे। आपको बता दें कि फिलहाल इस बैंड की कीमत के बारे में कंपनी ने किसी भी तरह की कोई जानकारी लीक नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फिटनेस बैंड को 2,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अब इस बैंड की असल कीमत जानने के लिए आपको 11 जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा।

हालांकि अब कहा जा रहा है कि वनप्लस कंपनी के फिटनेस बैंड लॉन्च होने के बाद शाओमी और रियलमी के फिटनेस बैंड को अच्छी-खासी टक्कर मिल सकती है। बहराल, आपको बता दें कि वनप्लस और रियलमी ब्रांड की पेरेंट कंपनी एक ही है, जिसका नाम BBK Electronics है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus company is also going to launch its first fitness band like Xiaomi and Realme. There has been news earlier about OnePlus Fitness Band, but now the launch of this new fitness band has been revealed. Let us tell you about this OnePlus fitness band and its launch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X