Oppo ने लॉन्च किया एक स्मार्टवॉच, कई बेहतरहीन फीचर्स से लैस

|

Oppo कंपनी ने आज भारत में अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ अपने स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, ग्लॉसी गोल्ड और पिंक गोल्ड फिनिश के रंग में लॉन्च किया गया है। ओप्पो कंपनी के इस स्मार्टवॉच को जब आप देखेंगे तो ये आपको Apple Watch जैसा दिखाई देगा। आइए आपको इस वॉच के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Oppo ने लॉन्च किया एक स्मार्टवॉच, कई बेहतरहीन फीचर्स से लैस

फ्लैक्सिबल कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले

ओप्पो कंपनी के ये नई स्मार्टवॉच फ्लैक्सिबल कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश की गई है। इस वॉच की दाहिने तरफ दो फिज़िकल बटन दिए गए हैं। इस वॉच में 6.1 इंच की पेरीमीटर में एक वर्गाकार डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 320*360 पीपीआई है। इसके अलावा इसकी पिक्सल डेंसिटी भी 301 पीपीआई की पिक्सल है। इस वॉच की ब्राइटनेस की बात करें तो इसकी मैक्सिम ब्राइटनेस 500 निट्स की है।

पॉवर सेविंग मोड में भी करेगा बहुत सारे काम

ये स्मार्टवॉच जब पॉवर सेविंग मोड में रहेगा तो भी मैसेज नोटिफिकेशन, स्टेप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे जैम को करता रहता है। इसके अलावा इसमेमं कंपनी ने वर्कआउट और फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक करने का भी फीचर दिया है। इससे आप रियल टाइम हार्ट मॉनेटरिंग का भी पता लगा सकते हैं। इसके अलावा इस वॉच में 5ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग, पांच इनबिल्ट सेंसर भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:- Oppo Reno 4 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कैमरा, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसयह भी पढ़ें:- Oppo Reno 4 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कैमरा, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

स्नैपड्रैगन चिप स्मार्ट मोड

इस वॉच में इस्तेमाल किए गए प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने Apollo 3 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 2500 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस प्रोसेसर का ओपोलो 3 सिस्टम इस वॉच की बैटरी कंडीशन को बेहतर करने में मदद करता है। इसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन चिप स्मार्ट मोड भी दिया है। इस मोड के साथ इस वॉच में काफी सारे फीचर्स पहले से मौजूद रहते हैं।

41 एमएम की बैटरी और कीमत

इस वॉच को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका पहला वेरिएंट 41 एमएम का है, जिसमें कंपनी ने 300 एमएएच की बैटरी दी है। ये बैटरी स्मार्ट मोड में इस वॉच का बैटरी बैकअप 24 घंटे तक का है। इसके अलावा पॉवर सेविंग मोड में इसका बैटरी बैकअप 14 दिन का हो जाता है। इस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है।

46 एमएम की बैटरी और कीमत

इसका दूसरा वेरिएंट 46 एमएम का है, जिसमें कंपनी ने 430 एमएएच की बैटरी दी है। इसका स्मार्ट मोड में बैटरी बैकअप 36 घंटे तक का है और पॉवर सेविंग मोड में ये 21 दिन तक चल सकता है। इस वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपए है। इन दोनों वॉच की बिक्री भारत में 10 अगस्त से शुरू हो जाएगी। ये स्मार्टवॉच VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसके जरिए आप अपने स्मार्ट वॉच को सिर्फ 75 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Oppo company has today launched its smartphone as well as its smartwatch in India. This smartwatch has been launched in black, glossy gold and pink gold finish colors. When you see this smartwatch of Oppo company, you will see it like Apple Watch. Let us tell you about the features of this watch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X