Realme Pad X, Watch 3, Buds Air 3 Neo भारत में आज हुआ लॉन्च! जाने फीचर्स और कीमत

|

Realme TechLife : Realme ने आज अपना 'Hey Creative' लॉन्च इवेंट पेश किया. इस इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से शुरू हुई, और इसमें Realme TechLife ब्रांड के तहत कई प्रोडक्ट लॉन्च किया गया. इसे रियलमी इंडिया के ऑफिशियल youtube channel और facebook page के जरिए लाइव स्ट्रीम किया गया. इस इवेंट के लिए Reality Watch 3, Pad X, Flat Monitor, Buds Wireless 2S, Buds Air 3 Neo, Reality Smart Keyboard और Reality Pencil लॉन्च किया गया.

Realme Pad X, Watch 3, Buds Air 3 Neo भारत में आज हुआ लॉन्च! जाने फीचर

इस इवेंट में आने वाले सबसे खास प्रोडक्ट की बात करें तो यहां 5G से लैस मिड रेंज Realme X लॉन्च किया जाएगा. ये एक Qualcomm Snapdragon 695 SoC और एक 8,340mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. साथ ही realme watch 3 को भी पेश किया गया. इस smartwatch में 1.8 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है.

Realme Pad X के फीचर्स

रियलमी Pad X को इस साल की शुरुआत में मई में लॉन्च किया जा चुका है. इसमें स्नैपड्रैगन 695 SoC और 8,340mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस टैबलेट में 10.95 इंच का डिस्प्ले है, और ये डॉल्बी एटमॉस द्वारा बढ़ाए गए क्वाड स्पीकर के साथ आता है.

Realme Pad X, Watch 3, Buds Air 3 Neo भारत में आज हुआ लॉन्च! जाने फीचर

Realme Buds Air 3 Neo के फीचर्स

Realme Buds Air 3 Neo TWS earbuds हैं जिन्हें हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था. कुल प्लेबैक समय के 30 घंटे ज्यादा चलती हैं. इनमें ब्लूटूथ और डुअल डिवाइस फास्ट स्विचिंग टेक्नोलॉजी की सुविधा दी गई है.

Realme Buds Wireless 2S के फीचर्स

नेकबैंड स्टाइल के ये वायरलेस ईयरफोन 11.2mm डायनेमिक बास ड्राइवर्स से लैस है. Buds Wireless 2S के 24 घंटे तक प्लेबैक सपोर्ट है. Realme का दावा है कि 20 मिनट के चार्ज में 7 घंटे तक का बैकअप मिलेगा. इनमें ब्लूटूथ 3.0 कनेक्टिविटी और डुअल डिवाइस फास्ट स्विचिंग टेक्नोलॉजी की सुविधा दी गई है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Talking about the most special product coming in this event, then the mid-range Realme X equipped with 5G will be launched here. It could come with a Qualcomm Snapdragon 695 SoC and an 8,340mAh battery. Also realme watch 3 was also introduced. This smartwatch has a 1.8-inch display with 500 nits peak brightness.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X