Samsung ने लॉन्च किया गैलेक्सी बुक 3 सीरीज के लैपटॉप, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

|
Samsung ने लॉन्च किया गैलेक्सी बुक 3 सीरीज के लैपटॉप, जानें कीमत

Samsung ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी की, जिसमें गैलेक्सी एस23 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया। कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन के लिए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने के अलावा गैलेक्सी बुक3 सीरीज के लैपटॉप को भी पेश किया गया। इस सीरीज में तीन लैपटॉप शामिल किए गए हैं। जिसमें गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा, गैलेक्सी बुक3 प्रो और गैलेक्सी बुक3 प्रो 360 है। बता दें कि गैलेक्सी बुक3 सीरीज के सभी लैपटॉप एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं। चलिए जानते है सभी के डिटेल्स।

 

बता दें कि गैलेक्सी बुक3 सीरीज के लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट फोन लिंक ऐप के विंडोज से लिंक जैसी कई स्मार्ट फीचर के साथ आते हैं, जो यूजर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम में फोन-टू-पीसी कनेक्टिविटी प्रोवाइट करते हैं। ये लैपटॉप सैमसंग के मल्टी कंट्रोल फीचर के साथ भी आते हैं जिससे यूजर्स अपने पीसी, गैलेक्सी टैब और गैलेक्सी स्मार्टफोन को गैलेक्सी बुक3 सीरीज के कीबोर्ड और ट्रैकपैड से कंट्रोल कर सकते हैं।

 

Samsung Galaxy Book 3 Ultra सीरीज की कीमत

कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा यूएस में $2,399.99 (लगभग 1,96,830 रुपये) से शुरू होता है, जबकि गैलेक्सी बुक3 प्रो $1449.99 (लगभग 1,18,846 रुपये) से शुरू होता है और गैलेक्सी बुक3 प्रो 360 $1899.99 (लगभग 1,55,730 रुपये) से शुरू होता है। कंपनी ने इसकी सेल को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि यह 17 फरवरी से कुछ चुनिंदा मार्केट में मौजूद होगा।

Samsung ने लॉन्च किया गैलेक्सी बुक 3 सीरीज के लैपटॉप, जानें कीमत

Samsung Galaxy Book 3 Ultra स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा में 16 इंच का डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3K रेजोल्यूशन 2880 x 1800 पिक्सल है। यह Intel EVO प्लेटफॉर्म के सपोर्ट के साथ Core i9 और Core i7 कॉन्फ़िगरेशन में 13th-जीन इंटेल प्रोसेसर पर चलता है। यह विंडोज 11 ओएस पर चलाता है और इसमें 76Wh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Book3 Pro स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी बुक3 प्रो दो स्क्रीन वेरिएंट में आता है। एक 16-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ और दूसरा 14-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ। दोनों ही वैरिएंट 120Hz तक के अडैप्टिव स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2880 x 1800 पिक्सल के 3K रेजोल्यूशन के साथ आते हैं।

Samsung Galaxy Book 3 Pro 360 स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी बुक3 प्रो 360 में 120 हर्ट्ज़ तक के एडेप्टिव स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 16-इंच डायनैमिक एमोलेड 2एक्स टचस्क्रीन डिस्प्ले, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2880 x 1800 पिक्सल का 3K रेजोल्यूशन और एस-पेन स्टाइलस सपोर्ट के साथ आता है। यह Intel EVO प्लेटफॉर्म के समर्थन के साथ Core i7 और Core i5 कॉन्फ़िगरेशन के साथ इंटेल प्रोसेसर पर बेस्ड है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Let us tell you that the Galaxy Book 3 series laptops come with many smart features like Windows to Link of Microsoft Phone Link app, which provides users with phone-to-PC connectivity in the operating system. The laptops also come with Samsung's Multi Control feature, allowing users to control their PC, Galaxy Tab and Galaxy smartphone with the Galaxy Book 3 series keyboard and trackpad.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X