इस गैजेट की मदद ये गाड़ी चलाते समय नहीं आयेगी नींद, कीमत 500 रुपये से भी कम

|

आप कार खरीदते समय सारी सुविधा देखते हैं. वैसे तो आपको कार में सेफ्टी से जुड़े तमाम फीचर्स मिलते हैं. पिछले कुछ समय से भारतीय कार खरीदारों का फोकस सेफ्टी पर हो रहा है. कोई कार कितने ही सेफ्टी फीचर्स से लैस क्यों नहीं हो, लेकिन ड्राइवर की मामूली गलतियां भारी पड़ सकती हैं.

इस गैजेट की मदद ये गाड़ी चलाते समय नहीं आयेगी नींद

एडवांस सेफ्टी फीचर्स

वैसे आज के समय में आने वाले कार में आपको कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. इसमें आपको 6 Airbags से लेकर Seat belt alarm और कई तरह के सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कुछ कारों में ADAS फीचर भी मिलना शुरू हो गया है. यह फीचर कार दुर्घटना की संभावना को कम करता है.

बता दें कि इन सब सुरक्षा के बाद भी कार चलाते समय एक बड़ी समस्या देखने को मिलती है. यह समस्या पलक झपकने के कारण होती है. कई बार हम कार चलाते समय सो जाते हैं और ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.

e-commerce platforms

e-commerce platforms पर Anti Sleep Alarm system उपलब्ध है, जो ड्राइवर को नींद आने पर अलर्ट कर देगा. इस टूल की कीमत मात्र 499 रुपये है. ऐसे टूल आपको Amazon और Flipkart दोनों प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे. उन्हें अपने कानों पर लगाना होता है, जो चालक को सोते समय सचेत करता रहता हैं.

उत्पाद को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह थकते ही पहनने वाले को सचेत कर देता है. इसमें आपको switch on off का बटन दिया गया है. बस आपको इसे अपने कान के पीछे पहनना है.

गाड़ी चलाते समय अलार्म बजाकर उठाना

जैसे ही आपका सिर एक निश्चित कोण के बाद झुकता है वैसे ही यह प्रोडक्ट आप को अलार्म बजा कर उठा देता है. इससे चालक की नींद उड़ जाती है. इस कैटेगरी में आपको मार्केट में अलग-अलग ब्रांड के प्रोडक्ट मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप गाड़ी चलाते समय कर सकते हैं.

इस गैजेट की मदद ये गाड़ी चलाते समय नहीं आयेगी नींद

आप की जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले कुछ रिसर्च कर लें. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने उन्हें अच्छे रिव्यू दिए हैं. इस लिए आप अपने हिसाब से इसे खरीदें.

वैसे अगर सड़क हादसों की बात करें तो यह हर साल बढ़ता ही जा रहा है. जब लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं और शाम तक जब तक वापस नहीं आ जाते हैं तबतक घर के सदस्य परेशान रहते हैं इसलिए घर से बाहर निकलते समय आपको अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए ताकि आप सुरक्षित रह सकें और आप का परिवार भी.

 
Best Mobiles in India

English summary
anti sleep alarm for drivers, anti sleep alarm, anti sleep alarm for drivers ppt, anti sleep alarm project, car safety gadgets, car safety devices, car safety system, car safety alarm,एंटी स्लीप अलार्म,car devices,road accident

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X