Smart Robot Cleaner : Xiaomi जल्द लॉन्च करेगी स्मार्ट रोबोट क्लीनर, जानें कीमत

|

Xiaomi Robot Vacuum : Xiaomi ने अपने नए स्मार्ट डिवाइस Xiaomi Robot Vacuum S10T को ग्लोबली लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. यह शाओमी का पहला स्मार्ट रोबोट क्लीनर (first smart robot cleaner) होने वाला है. इसे सबसे पहले चाईनीज मार्केट में लॉन्च किया गया था. अब इस Xiaomi Robot Vacuum S10T को हाई सक्सन पॉवर और नए एंटी टेंगल फीचर के साथ पेश किया जाएगा.

Smart Robot Cleaner : Xiaomi जल्द लॉन्च करेगी स्मार्ट रोबोट क्लीनर

Xiaomi's first robot cleaner with anti-temple capability

Xiaomi Robot Vacuum S10T शाओमी की तरफ से आने वाला पहला रोबोट क्लीनर है, जो एंटी टेंगल कैपेसिटी के साथ आता है. इस रोबोट में एक स्पेशल रोलर ब्रश मिलता है, जो बिल्ट-इन टूथ ब्लेड (built-in tooth blade) के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह रोबोट इस फीचर की मदद से बहुत अच्छे से सफाई और पोंछा लगाने जैसे काम कर लेता है.

इस रोबोट के फंग्शन की बात करें तो यह 8,000 Pa तक का वैक्यूम फैन ब्लोअर (Vacuum Fan Blower) मिलता है, जो 11mm की स्टील बॉल को भी उठा सकता है. इसका वॉटर टैंक और डस्टबिन 450 mL और 250 mL कैपेसिटी के साथ आता है. इसमें डस्ट को क्विक रिलीज करने का फीचर भी मिलता है. शाओमी के इस रोबोट में नए जेनेरेशन के LDS लेजर रडार नेविगेशन मिलते हैं, जो आपके घर के वर्चुअल मेप और वर्चुअल जोन को क्रिएट कर सकते हैं. इस फीचर को आप एमआई होम एप से कंट्रोल कर सकते हैं.

Smart Robot Cleaner : Xiaomi जल्द लॉन्च करेगी स्मार्ट रोबोट क्लीनर

Xiaomi Robot Vacuum S10T Battery

इस क्लीनर रोबोट में 5,200 mAh की बैटरी मिलती है, जो एक बार की चार्जिंग में आपके घर की 180 वर्ग मीटर तक की क्लीनिंग कर सकता है. इस रोबोट में स्मार्ट चार्जिंग फंग्शन (smart charging function) भी मिलता है जिससे यह डिस्चार्ज होने पर खुद को पॉवर मोड से कनेक्ट कर चार्ज कर सकता है. Xiaomi ने अब तक इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है. इसके चाईनीज वर्जन की कीमत 2,229 युआन (लगभग 26 हजार रुपये) है. भारत में भी इसकी कीमत इसके आस-पास होने की उम्मीद है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Robot Vacuum S10T is the first robot cleaner to come from Xiaomi, which comes with anti-tangle capability. This robot gets a special roller brush, which comes with a built-in tooth blade

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X