केवल 15 मिनट में स्मार्टफोन से लगाएं एचआईवी का पता..!!

By Agrahi
|

फ़ोन पर हमें कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। टेक्नोलॉजी ने इन सुविधाओं को कई गुना ज्यादा कर दिया है। स्मार्टफोन और एप्स मिलकर जो कमाल करती हैं वो शायद ही किसी ने सोचा होगा। वीडियो कालिंग, चैटिंग, शॉपिंग, मूवी टिकट्स बुकिंग आदि अब घर बैठे हो जाता है। लेकिन अब आपका फोन इससे कुछ और ज्यादा भी कर सकता है। जी हां! अब आपका फोन बन सकता है एक मोबाइल डायग्नोस्टिक लैब।

 
केवल 15 मिनट में स्मार्टफोन से लगाएं एचआईवी का पता..!!

न्यू यॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के कुछ रिसर्चर्स ने एक साधारण स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट बना दिया है। रिसर्चर्स की एक टीम ने एक छोटा सा डिवाइस तैयार किया है जो कि स्मार्टफोन से जुड़कर उस फोन को मोबाइल लेबोरेटरी में तब्दील कर देगा।

 
केवल 15 मिनट में स्मार्टफोन से लगाएं एचआईवी का पता..!!

डिवाइस को फोन से जोड़कर मोबाइल से एचआईवी व सिफिलिस का पता लगाया जा सकता है, वो भी केवल 15 मिनट के अन्दर। इस डिवाइस के जरिए खून की एक बूंद महज 15 मिनट में तीन संक्रामक बीमारियों का पता लगाया सकता है।

केवल 15 मिनट में स्मार्टफोन से लगाएं एचआईवी का पता..!!

इसकी सबसे ख़ास बात है कि यह लैब टेस्टिंग मशीन से कई गुना सस्ता भी होगा।इस डिवाइस को ऑडियो जैक के जरिए स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है।

केवल 15 मिनट में स्मार्टफोन से लगाएं एचआईवी का पता..!!

इस डिवाइस के जरिए रवांडा के 96 मरीजों के खून की जांच की गई। इनमें से 97 प्रतिशत लोगों ने इस डिवाइस को इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है। इस डिवाइस के जरिए घर बैठे ही पता लगा सकते हैं कि आप एचआईवी पॉजिटिव हैं या नहीं। इस डिवाइस की लागत 34 डॉलर (करीब 2100) रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
smartphone dongle can diagnose HIV and syphilis. researchers from new york's Columbia University has made this device. It can plug in via audio jack and give you results in just 15 minutes.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X