इन गैजेट्स को जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे आप!

By Super
|

आधुनिक युग में गैजेट एवं इंटरनेट हमारे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित कर रहे हैं। इन्होंने हमारे काम के तरीके में भी बदलाव काफी हद तक बदलाव किया है। इन गैजेट्स के बिना रह पाना भी मुश्किल है। अब स्मार्टफोन को ही ले लीजिए, शायद ही कोई शख्स ऐसा हो जो स्मार्टफोन यूज नहीं करता हो।

अपने बोरिंग गूगल को बना दीजिए इंट्रस्टिंग!अपने बोरिंग गूगल को बना दीजिए इंट्रस्टिंग!

लेकिन कई गैजेट्स ऐसे भी हैं जिनकी जरुरत हमें तब तक महसूस नहीं होती जब तक हम उसे प्रयोग में नहीं लाते हैं। या आज हम ऐसे ही अजब-गजब गैजेट की आपको जानकारी देने जा रहे हैंः

<strong>ऐसे मिल जाएगा आपका खोया स्मार्टफोन!</strong>ऐसे मिल जाएगा आपका खोया स्मार्टफोन!

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

इस हेडबैंड में अनेक सैंसर्स लगे हुए हैं। इसको लगाकर आप सरलता से साफ सपने देख सकेंगे।

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

इसको आप लपेटकर एक बार यानि बॉक्स व जेब में आसानी से में रख सकते हैं। इसे ब्लूटूथ से लैपटॉप, टैबलेट, कम्प्यूटर से जोड़कर भी यूर्ज कर सकते हैं।

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!
 

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

यह नीटो कंपनी द्वारा तैयार क्लीनर्स है। इससे आप अपने मोबाइल से कहीं से भी वैक्यूम क्लीनर को नियंत्रित कर सकते हैं।

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

सोनी द्वारा लॉन्च यह सेंसरयुक्त रिंग है।

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

इससे आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले स्मार्ट गैजेट को नियंत्रित कर सकते हैं।

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

यह एसर का मिनी पीसी है। इसमें बेस बराबर रहता है अर्थात् इसका बिना सीपीयू खोले आप इसका कंफ्युगरेशन कभी भी अपग्रेड जैसे ग्राफिक्स, एक्स्ट्रा स्टोरेज, ऑडियो ऑप्शन आदि आवश्यकतानुसार जोड़/बदल सकते हैं।

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

इन कपड़ों द्वारा आप फेसबुक अकाउंट से वायरलेसली जुड़ सकेंगे व अपने दोस्तों से भी संपर्क कर सकते है।

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

तेलंगना की डूसरे तकनीक द्वारा तैयार यह स्मार्ट व आपकी फिटनेस का एनालिसिस करने वाले शूज आपका दिशा-निर्देशन भी करेंगे। आपको बस गंतव्य स्थान को दर्ज करना होगा इसके बाद यह शूज आपको वाइब्रेट करके मार्ग दिखाएंगे।

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

यह हेड्स अप डिस्प्ले वाला स्मार्ट हेलमेट है जोकि रियरव्यू कैमरा व स्पीकरयुक्त है। इससे आप संगीत सुन सकते हैं। कॉल का उत्तर दे सकते हैं।

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

ये हैं अनोखे गैजेट्स !!

यह आपका निरीक्षण करके स्वयं एडजस्ट होने वाली सेंसरयुक्त अद्भुत बेल्ट है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Technology and Gadgets has brought a big change in our life. we are so independent on these gadgets. there are some gadgets we are aware of and we may need the. here are some cool gadgets you would want to have.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X