Sony ने लॉन्च किया एक चलता-फिरता पहनने वाला AC

|

टेक्नोलॉजी दुनियाभर में काफी आगे बढ़ती जा रही है। गर्मी के मौसम में लोग गर्मी से काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा ठंडक देने वाला कूलर या एसी लगवाते हैं। एसी लगवाने से आपको घर में या ऑफिस तो गर्मी से राहत मिल जाती है लेकिन अगर आप कहीं बाहर हो या कहीं बारह पैदल चल रहे हो, बाइक चला रहे हो या कोई भी काम कर रहे हो तो आपको गर्मी का सामना करना ही पड़ता है।

Sony ने लॉन्च किया एक चलता-फिरता पहनने वाला AC

ऐसे में आप सोचते हैं कि खास कोई ऐसा डिवाइस आ जाए जिससे बाहर के कामों में भी गर्मी ना लगें। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आपकी इच्छा सोनी ने पूरी कर दी है। सोनी कंपनी ने अपना एक नया डिवाइस लॉन्च किया है, जो आपको कहीं भी गर्मी का एहसास होने नहीं देगा। ANI के रिपोर्ट के मुताबिक सोनी कंपनी के इस डिवाइस का नाम REON POCKET है। यह एक वियरेबल डिवाइस है। जी हां यह एक वियरेबल डिवाइस है। यानि आप इसे पहनकर कहीं भी जा सकते हैं और ये आपको ठंडक देगा।

Sony Reon Pocket

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आप सोनी के इस वियरेबल एयर कंडीशनर को आप इनर और आउटर वियर के तौर पर पहन सकते हैं। इसके अलावा आप इस खास डिवाइस को अपने स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस डिवाइस का नाम Sony Reon Pocket है। आपको बता दें कि ये एक ऐसा डिवाइस है जो आपको गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी से तो बचाएगा ही साथ में ठंडी के मौसम में कड़कड़ाती सर्दी से भी बचाएगा।

यह भी पढ़ें:- आपके फोन से कितनी खतरनाक रेडिएशन रोज आपके शरीर में जा रही है...?यह भी पढ़ें:- आपके फोन से कितनी खतरनाक रेडिएशन रोज आपके शरीर में जा रही है...?

इस डिवाइस को आप अपने शर्ट, टीशर्ट के साथ अटैच कर सकते हो। इसके अलावा आप इसे अपने पॉकेट में रख सकते हो। इसके अलावा आप इसे अपने बैग में भी रख सकते हो। आप इस डिवाइस को अपने स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस डिवाइस के तापमान को आप अपने मन-मुताबिक जरूरत के अनुसार अपने स्मार्टफोन से ही सेट कर सकते हो।

सर्दी भी गर्मी भी

आपको बता दें कि सोनी का यह छोटा सा चलता-फिरता एसी एक Peltier के साथ आता है। Peltier गर्मी और ठंडी को जरूरत के हिसाब से मैनेज करने में काम आता है। Peltier आमतौर पर कार में कुछ खास कूलर्स में भी मौजूद होता है। यह वाकई में काफी अच्छा डिवाइस लग रहा है। अब देखना होगा कि लोगों को यह डिवाइस कितना पसंद आता है।

यह भी पढ़ें:-  4 स्टेप में घर बैठे खुद ही अपने आधार कार्ड का पता बदलेंयह भी पढ़ें:- 4 स्टेप में घर बैठे खुद ही अपने आधार कार्ड का पता बदलें

हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये डिवाइस सिर्फ पुरूषों के लिए ही उपलब्ध है। इस डिवाइस को आप सिर्फ 2 घंटे चार्ज करके दिनभर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी भी दी गई है। सोनी के इस डिवाइस की कीमत 14,080 Yen है, जो भारतीय रुपए में करीब 8,958 रुपए होगा। आपको बता दें कि इस प्रॉडक्ट को फिलहाल सिर्फ जापान में ही लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस के साथ आपको एक इनर वियर भी मिलेगा, जिसके साथ आप इस डिवाइस को अटैच कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Sony company has launched a new device, which will not let you feel the heat anywhere. According to the ANI report, the name of this device of Sony company is REON POCKET. This is a different device. Yes it is a wearable device. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X