जानिए क्‍या ख़ास है सोनी एक्‍सपीरिया ईयर ''ओपन स्‍टाइल'' स्‍मार्टइयरफोन में

एमडब्‍ल्‍यूसी में सोनी ने इयरफोन को लांच किया है जाने इसके बारे में कुछ बातें:

By Aditi
|

2017 में हुए एमडब्‍ल्‍यूसी में सोनी ने धूम मचा दी। जहां एक ओर इस कम्‍पनी ने कई सारे स्‍मार्टफोन को मार्केट में लांच कर दिया, वहीं कुछ और भी गैजेट्स को मार्केट में उतारा है। इन्‍हीं में से एक सोनी एक्‍सपीरिया का ओपन स्‍टाइल इयरफोन है।

जानिए क्‍या ख़ास है सोनी एक्‍सपीरिया ईयर ''ओपन स्‍टाइल'' स्‍मार्टइयरफोन में

कहा तो ये भी जा रहा है कि ये इयरफोन, एप्‍पन एयरपॉड को टक्‍कर दे सकता है लेकिन इस बारे में असल निर्णायक यूजर्स ही होंगे, जो इसके मार्केट में लांच होने के बाद इस्‍तेमाल करने के पश्‍चात ही सही फीडबैक देंगे।

यह मैटेलिक बॉडी और लूप वाली डिजाइन का इयरफोन है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। इस इयरफोन को बनाने में काफी तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है जिसे लगाने के बाद बाहरी शोर न के बराबर आएगा क्‍योंकि इसके इयरबड बिल्‍कुल एकॉस्टिक हैं। साथ ही इन्‍हें लगाने पर कानों में दर्द भी नहीं होगा।

BSNL: हर दिन 2जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मुफ्त, ये है ऑफरBSNL: हर दिन 2जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मुफ्त, ये है ऑफर

एक्‍सपीरिया इयर ओपन स्‍टाइल इयरफोन को सोनी एजेंट टेक्‍नोलॉजी के द्वारा पॉवर्ड किया गया है तो कि कम्‍पनी की इन-हाउस पर्सनल एसीस्‍टेंट है जो कि वॉयस कमांड और हेड गेस्‍चर्स व नेवीगेशन के लिए इस्‍तेमाल में लाई जाती है। साथ ही इसमें गूगल एसीस्‍टेंट भी हे जो कि एंड्रायड स्‍मार्टफोन के लिए बेहतरीन सेवा है। इसके अलावा, यह थर्ड पार्टी एप और सर्विस को भी सपोर्ट करेगा।

बाजार में यूजर्स के बीच आने के कुछ समय बाद, इस इयरफोन की सही जानकारी प्राप्‍त होगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Sony Xperia Ear Open Style smart wireless earphones were launched at the MWC 2017 in order to compete with the Apple AirPods. Read more...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X