TAGG ने पहली बार लॉन्च किया 20000mAh बैटरी के साथ पावर बैंक, जानें स्पेसिफिकेशन

|

स्मार्टफोन हमारे लिए काफी उपयोगी है। हम हर समय किसी ना किसी काम के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते रहते हैं। ज्यादा इस्तेमाल करने के चलते बैटरी का खत्म होना जाहिर सी बात है। ऐसे में हमारे पास एक दमदार पॉवर बैंक होना काफी जरुरी है। बाजार में काफी सारे पॉवर बैंक मौजूद हैं, जो हमारी उम्मीदों पर खरा उतरते हैं। उसी के साथ इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है।

TAGG ने पहली बार लॉन्च किया 20000mAh बैटरी के साथ पावर बैंक, जानें स्पेसिफिकेशन

बता दें, TAGG ने भारत में अपना पहला पावर बैंक Turbo-20,000 लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी भारत में पोर्टेबल स्पीकर और ईयरफोन जैसे प्रोडक्ट्स ही लॉन्च करती थी। हालांकि अब कंपनी ने पावर बैंक भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया पावर बैंक 20,000mAh की कैपेसिटी के साथ आता है। जिसमें 6 Lithium-ion cells दी गई है। इसी के साथ यह पावर बैंक ड्यूल डिवाइस चार्जिंग ऑप्शन के साथ आता है। जिसकी मदद से यूजर्स एक साथ दो स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।

पॉवर बैंक स्पेसिफिकेशन और कीमत

पॉवर बैंक के काबिलियत की बात करें तो इसमें यूनिवर्सल कंपेटिबिलिटी और इंटेलिजेंट IC सपोर्ट दिया गया है। वहीं पॉवर बैंक में दिया गया 2.4A+2.4A आउटपुट चार्जिंग पोर्ट डिवाइस को काफी तेजी के साथ और स्टेबल तरीके से चार्ज करता है। इसमें शामिल 2A इनपुट चार्जिंग पोर्ट पावरबैंक को चार्ज करता है।

यह भी पढ़ें:- iRobot ने भारत में लॉन्च किए Roomba i7 और Roomba i7+ रोबोटिक वैक्यूम क्लीनरयह भी पढ़ें:- iRobot ने भारत में लॉन्च किए Roomba i7 और Roomba i7+ रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर

पॉवर बैंक में दिया गया 180° अर्गानोमिक आर्क डिजाइन इसकी ग्रिप को बनाए रखता है। इसमें LED इंडिकेटर भी शामिल है। जो पावर बैंक में बचे हुए चार्ज के बारें में बताता है। कंपनी ने इसमें सेफ्टी सूट भी दिया है। जो डिवाइस को ओवरहीट और वोल्टेज मालफंगशनिंग से बचाता है। कीमत की बात करें तो पावर बैंक की कीमत 2,499 रुपये है। पॉवर बैंक को कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
TAGG has launched its first Power Bank Turbo-20,000 in India. Earlier, the company launched products such as portable speakers and earphones in India. However, now the company has also launched Power Bank. The company's new power bank comes with a cap of 20,000mAh.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X