10 बेहतरीन गैजेट्स जो बना देंगे आपके किचन को मॉडर्न, कीमत 500 रुपए

|
10 बेहतरीन गैजेट्स जो बना देंगे आपके किचन को मॉडर्न, कीमत 500 रुपए

अक्सर लोगों को छोटे से छोटा काम करने में किचन में ज्यादा समय लग जाता है. जिसके चलते बाकि काम में देरी होने लगती है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने काम को आसान बनाने के लिए कोई न कोई नया उपाय खोजते रहते हैं. आज हम आप के लिए कुछ ऐसे प्रोडक्ट लाए हैं जो आप के काम को आसान बना देगा. वहीं इन प्रोडक्ट की कीमत भी बहुत कम है जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं.

मल्‍टी चॉपिंग कटर

मल्‍टी चॉपिंग कटर

यह एक ऐसा कटर है, जो न केवल आपकी सब्जियों को साफ करने में मदद करता है, बल्कि यह आपकी सब्जियों को किसी भी आकार में काट सकता है. सब्जियों को काटते समय अपने हाथों को सुरक्षित रखने के लिए इसमें एक होल्डर भी होता है. इस कटर की कीमत मात्र 399 रुपये है. जो आपके बजट के अनुकूल है.

कोल्‍ड ड्रिंक्‍स डिस्पेंसर

कोल्‍ड ड्रिंक्‍स डिस्पेंसर

हम पार्टिय में हो या अपने घरो में कोल्ड ड्रिंक कहीं भी पी लेते हैं. लेकिन जब 2 लीटर की बोतल से लोगों को परोसना हो तो बहुत मुश्किल हो जाता है, इसलिए यह कोल्ड ड्रिंक डिस्पेंसर आपके बहुत काम आने वाला है. इससे आप को कोल्ड ड्रिंक किसी को देने की जरुरत नहीं लोग खुद जाकर इससे कोल्ड ड्रिंक को निकाल सकते हैं. इस डिस्पेंसर की कीमत 299 रुपये है. यह आप को Amazon और Flipkart पर बड़ी आसानी से मिल सकता है.

एयरटाइट पॉट

एयरटाइट पॉट

हमेशा हम चाहते हैं कि जो भी खाने के लिए बनाया गया है वह कुछ दिनों तक चल सके. इसके लिए हम किसी Airtight Pot का उपयोग करते हैं. वहीं Airtight Pot नहीं है तो हमारा खाना बहुत जल्दी खराब हो जाता है. तो आज हम आपको सबसे अच्छा एयर टाइट बर्तन खरीदने की सलाह देंगे. जिससे आप का खाना लंबे समय तक चल सके.

एग कुकर

एग कुकर

अंडों को उबालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. आपके लिए ये गैजेट बहुत ही काम आने वाला है, तो इस Egg Cooker में आप एक साथ 6 अंडे उबाल सकते है और ऑमलेट भी बना सकते है. इस Egg कुकर कीमत 350 रुपए है. जिसे आप Amazon और Flipkart से खरीद सकते है.

फ्रूट स्‍लाइसर

फ्रूट स्‍लाइसर

हम गर्मियों में आम और तरबूज खाना पसंद करते हैं, लेकिन अफसोस तब होता है जब हमें इसे काटना पड़ता है. तो यही सोचकर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ नए किचन गैजेट्स जो आम को बड़ी ही आसानी से काट देते हैं. और इसकी कीमत मात्र 199 रुपये है. जिसे आप Amazon और Flipkart से खरीद सकते है.

वाशिंग बाउल

वाशिंग बाउल

हमें हमेशा किचन में पानी से फल, सब्जियां और अनाज साफ करने की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में वॉशिंग बाउल की जरूरत होती है. यदि यह कार्य किसी अन्य पात्र में किया जाए तो पानी के साथ अनाज और अन्य सामग्री भी बाहर निकल जाती है. इसलिए किचन में इन्हें धोने के लिए अच्छी क्वालिटी की वॉशिंग वॉल का इस्तेमाल करना चाहिए. रसोई के ये आधुनिक उपकरण सुविधाजनक होने के साथ-साथ काम को आसान बनाते हैं.

Airtel Data Loan : मोबाइल डाटा खत्म, तुरंत मिलेगा लोन, डायल करना होगा यह कोडAirtel Data Loan : मोबाइल डाटा खत्म, तुरंत मिलेगा लोन, डायल करना होगा यह कोड

रोस्‍टर पापड़ जाली

रोस्‍टर पापड़ जाली

पापड़ भूनने के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका है, इससे आप पापड़ को बिना तेल के भून सकते हैं. चिकन, झींगे आदि को ग्रिल करने के लिए आप इसे मिनी तंदूर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें लकड़ी का हैंडल होता है ताकि आप इसे सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सकें. इसे आप कही से भी खरीद सकते हैं.

सिलिकॉन माइक्रोवेव मैट

सिलिकॉन माइक्रोवेव मैट

माइक्रोवेव ओवन से गर्म चीजों को निकालना काफी मुश्किल भरा होता है लेकिन इस Silicone Mittens से आप बिना किसी रिस्क के यह कर सकते हैं. यह सॉफ्ट सिलिकॉन से बना है, लाइटवेट और कंफर्टेबल भी है. इसे आप बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप Amazon और Flipkart से खरीद सकते है.

फिल्‍टर स्‍पून

फिल्‍टर स्‍पून

किचन में अक्सर काफी सारे फूड आइटम, स्नैक्स वगैरह को डीप फ्राई करना होता है, यह फिल्टर स्पून डीप फ्राई की जाने वाली चीजों को ऑयल में से निकालने के लिए बढ़िया होता है. इसमें एक तरफ फिल्टर है और दूसरी तरफ फूड आइटम को पकड़ने के लिए चिमटे जैसी डिजाइन दी गई है.इसे आप Amazon और Flipkart से खरीद सकते है.

सोप डिसपेंसर

सोप डिसपेंसर

इस 2 इन 1 सोप डिस्पेंसर से बर्तनों को क्लीन करना काफी आसान हो जाता है. यह डिशवॉशर सोप को यहां-वहां गिरने और ज्यादा मात्रा में निकलने से रोकता है. यह प्रेशर और पंपिंग से काम करता है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Often people take more time in the kitchen to do small tasks. Due to which the rest of the work starts getting delayed. At the same time, there are some people who keep looking for some new solution to make their work easier. Today we have brought some such products for you which will make your work easier.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X