आपके बहुत काम के है ये गैजेटस..!

By Super
|

आधुनिक युग में अनेक ऐसे गैजेट्स आ चुके हैं जिन्होंने न केवल आपके जीवन को प्रभावित किया है बल्कि आपके काम के तरीकों को भी बदल किया है। ये गैजेट्स काम को और आसान भी बनाते हैं और मजेदार भी।

सेल्फीज जो आपको हिला कर रख दें..!सेल्फीज जो आपको हिला कर रख दें..!

आज हम आपको कुछ ऐसे ही एडवांस्ड गैजेट्स की जानकारी देने जा रहे हैंः

एक फोटो शेयर करने के बदले मिलते हैं 2 करोड़ रुपए..!एक फोटो शेयर करने के बदले मिलते हैं 2 करोड़ रुपए..!

1. पेटक्यूब

1. पेटक्यूब

जब आप अक्सर घर से बाहर रहते हैं और अपने पालतू जानवर से दूर रहने के कारण उनसे खेल भी नहीं पाते तो आप पेटक्यूब से कहीं भी रहकर आसानी से अपने पालतू पशुओं से खेल सकते, उनपर नजर रख सकते हैं एवं प्ले शेड्यूल सेट कर सकते हैं। इस गैजेट में एक कैमेरा दिया गया है। इसमें टू-वे ऑडियो व बिल्ट-इन लेजर उपलब्ध है। इसे आप अपने के वाई-फाई से टाईअप करके आईओएस एवं एंड्रॉइड ऐप से जोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. ब्लूटूथ फ्लावर पॉट

2. ब्लूटूथ फ्लावर पॉट

यदि हम आपको कहे कि एक ऐसा गमला बाजार में मिल रहा है जोकि आवश्यकतानुसार पौधों को स्वयं पानी देता है, समय-समय पर मिट्‌टी की देखरेख करता है, फर्टिलाइजर, सनलाइट व टेम्प्रेचर आदि की जांच करता है तो शायद ही आपको विश्वास हो लेकिन यह सच है। देखने में साधारण-सा लगने वाला ब्लूटुथ सुविधायुक्त यह गमला बाजार में उपलब्ध है। यह गमला पौधों की आयु को काफी बढ़ा देता है।

3. सिम्फोनिक बेडसाइड लैम्प

3. सिम्फोनिक बेडसाइड लैम्प

आपने पुराने जमाने के लालटेन को तो देखा ही होगा उसी की तर्ज पर सोनी का सिल्क-सा सिम्फोनिक बेडसाइड लैम्प अब बाजार में आ पहुंचा है। इसके एलईडी बल्ब स्पीकर के रूप में भी काम करते हैं। इसको आप अपने मोबाइल से कनेन्क्ट करके लैंप की आवाज व रोशनी को नियंत्रित कर सकते हैं।

4. वायरलैस क्रिएटिव साउंड ब्लास्टर

4. वायरलैस क्रिएटिव साउंड ब्लास्टर

दाम में कम और बारह घंटे का बैटरी बैकअप देने वाले वायरलैस क्रिएटिव साउंड ब्लास्टर भी आपके लिए बेहतरीन गैजेट्स हैं। यह वजन में हल्के हैं।

5. लॉजिटेक एक्स100

5. लॉजिटेक एक्स100

अगर आप भी मोबाइल या टैबलेट से संगीत का मजा लेना चाहते हैं तो लॉजिटेक एक्स100 परफेक्टर ब्लूटूथ, वायरलेस स्पीकर ले सकते हैं। आकार में चाहे यह छोटे हो पर गुणवत्ता में बेहतरीन हैं। कई रंगों में मिलने वाले इन स्पीकर्स में बिल्ट-इन लिथियम आयन रिचार्ज्ड बैटरी दी गई है।

6. Buzzy रोबोट

6. Buzzy रोबोट

अगर शॉपिंग आपका शौक है और शाॅपिंग में आपको मदद के लिए किसी की जरूरत होती है तो इसके लिए बाजार में बोलने वाला बजी रोबोट आ पहुंचा है। इसमें फोल्डिंग बैग लगा है जिससे इसे कहीं भी ले जाना सरल है। शॉपिंग करते समय आप इसमें सामान रख सकते हैं, यह टकराता नहीं है एवं अपनी इच्छानुसार आप इस रोबोट की आंखों व आवाज को बदल भी सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
these gadgets can really work for you. these are only smart and stylish but their advanced technology makes your work more easy fast.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X