3000 रुपए के अंदर आने वाली टॉप 5 बेस्ट स्मार्ट वॉच

|

आजकल पूरी दुनिया स्मार्ट बनती जा रही है। आज से कुछ साल पहलू भारतीय यूजर्स के लिए स्मार्टफोन एक बड़ी चीज होती है लेकिन आज के स्मार्टफोन के अलावा बहुत सारी स्मार्ट चीजें मार्केट में आ चुकी है, जैसे स्मार्ट टीवी, स्मार्ट बैंड, स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट वॉच आदि।

3000 रुपए के अंदर आने वाली टॉप 5 बेस्ट स्मार्ट वॉच

इन सभी स्मार्ट डिवाइस का यूज यूजर्स अपनी डेली लाइफ को सुविधाजनक बनाने के लिए करते हैं। इन्हीं सुविधाजनक डिवाइस में से एक स्मार्ट वॉच है। हर यूजर्स एक अच्छा स्मार्ट वॉच यूज करना चाहता है क्योंकि आजकल सभी अपने-आप को फिट रखना चाहते हैं। इन स्मार्ट वॉच में कई ऐसे फिटनेस मोड होते हैं, जो यूजर्स को फिट रखने में मदद करता है।

5000 रुपए के अंदर आने वाली टॉप 5 बेस्ट स्मार्ट वॉच5000 रुपए के अंदर आने वाली टॉप 5 बेस्ट स्मार्ट वॉच

इसके अलावा कोरोना वायरस की एक भयंकर महामारी के दौरान हरेक इंसान को हमेशा अपने ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, हार्ट बीट जैसे जरूरी चीजों पर नजर रखना जरूरी होता है। ऐसे एक स्मार्ट वॉच किसी भी यूजर्स के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है। अगर आप कम पैसों में एक अच्छा स्मार्ट वॉच चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़िए। हम इस आर्टिकल में आपको पांच ऐसे स्मार्ट वॉच के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 3000 रुपए से कम है।

3000 रुपए के अंदर आने वाली टॉप 5 बेस्ट स्मार्ट वॉच

boAt Storm

boAt Storm

इस लिस्ट में पहला स्मार्ट वॉच Boat कंपनी का है। इस स्मार्ट वॉच में 1.3 इंच की कलर टच डिस्प्ले दी गई है। यह 5ATM वाटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आता है। यह स्मार्ट वॉच 210mAh बैटरी और Bluetooth 4.2 के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी स्टैंड बाय मोड में 30 दिनों का बैकअप देती है। इसमें कंपनी ने 9 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं। यह 24/7 हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग (Sp02) फीचर्स के साथ आता है। इससे आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। इसके सिलिकॉन स्ट्रैप्स को रिमूव किया जा सकता है और यह स्मार्ट वॉच एक साल की वारंटी के साथ आता है। इसकी कीमत 2,999 रुपए है।

Fire-Boltt BSW001

Fire-Boltt BSW001

3,000 रुपए तक में सबसे अच्छा स्मार्ट वॉच चाहिए तो आप Fire-Boltt BSW001 पर आंख बंद करके भी भरोसा कर सकते हैं। स्लिक मेटल बॉडी वाला यह वॉच 1.4-inch एचडी डिस्प्ले, प्रोटेक्शन के लिए 2.5D ग्लास और एक स्मूद और क्लियर टचस्क्रीन के साथ आता है। इसे आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ कनेक्टर कर सकते हैं। यह IPX7 वाटर रसिस्टेंट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग (Sp02), Bluetooth 5.0 और 7 वर्कआउट मोड के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ 15 दिनों की है और यह एक साल की वारंटी के साथ आता है। इसकी कीमत भी 2,999 रुपए है।

Amazfit Bip Lite

Amazfit Bip Lite

इसमें यूजर्स को 1.28 इंच की ट्रांस्फ्लेक्टिव ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। एक बार चार्ज करने पर यह 30 दिनों का बैकअप देती है। इसमें 2 बिल्ट-इन एडिटेबल्स डायल्स और 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं, जिसे आप डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं। यह 5 ATM वाटर रसिस्टेंट, लगातर निगरानी करने वाला हार्ट रेट और स्लिप मॉनिटरिंग, म्यूजिक कंट्रोल जैसे कई खास फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत भी 2,999 रुपए है।

Noise NoiseFit Endure

Noise NoiseFit Endure

इस स्मार्ट वॉच में यूजर्स को 1.28 इंच की फुल टच एंड कलर स्क्रीन मिलती है। यह Android 5.0+ और iOS 8+ डिवाइस को सपोर्ट करता है। यह स्मार्ट वॉच 20 दिन से ऊपर की बैटरी लाइफ, लेदर सिलिकॉन स्ट्रैप्स, 9 स्पोर्ट्स मोड्स, IP68 डस्ट एंड वॉटरप्रूफ, स्मार्ट नोटिफिकेशन्स, वेदर अपडेट, म्यूजिक एंड कैमरा कंट्रोल के साथ आता है। इसकी कीमत 2,799 रुपए है।

Realme Fashion Watch

Realme Fashion Watch

अगर आप अपने बजट को 500 रुपए बढ़ा दें तो यह शानदार स्मार्ट वॉच आप खरीद सकते हैं। रियलमी के इस स्मार्ट वॉच के लिए यूजर्स को 3,499 रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि अगर आप Tata CliQ जैसे अलग-अलग वेबसाइट से खरीदारी करेंगे तो डिस्काउंट ऑफर्स भी मिल सकते हैं। इसमें 1.4 इंच की लार्ज कलर टच स्क्रीन, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर (SpO2), 14 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ इंटेलीजेंट एक्टिविटी ट्रैकर, स्मार्ट नोटिफिकेशन्स, IP68 Water-Resistant, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच का बैटरी बैकअप 9 दिनों का है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays the whole world is becoming smart. A few years from today, the smartphone is a big thing for Indian users, but apart from today's smartphone, many smart things have come into the market, such as smartwatches, smart bands, smart speakers, etc.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X