स्मार्टफोन में इस छोटे छेद का क्या काम होता है...?

|

क्या आपके स्मार्टफोन के पीछे कैमरा और फ्लैश लाइट के बीच में कोई एक छोटा सा निशान है...? अगर नहीं है तो आपने किसी ना किसी के स्मार्टफोन में इस निशान को जरूर देखा होगा। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा निशान लगभग हर स्मार्टफोन में क्यों होता है...? अगर आपने सोचा है तो क्या आपको कभी इसका जवाब मिला है...?

स्मार्टफोन में इस छोटे छेद का क्या काम होता है...?

अगर नहीं मिला तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको इस निशान के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको स्मार्टफोन के पीछे या आगे होने वाले इस छोटे से छेद के बारे में बताएंगे कि आखिर ये क्यों होता है और फोन में इसका क्या काम होता है। दरअसल, ये स्मार्टफोन के पीछे या आगे होने वाला होल स्मार्टफोन का एक पार्ट है। इस पार्ट का नाम Noise cancellation microphone है। इस मोबाइल पार्ट के नाम से ही आपको समझ में आ गया होगा कि इस पार्ट का स्मार्टफोन में क्या काम होता है।

Noise cancellation microphone

असल में स्मार्टफोन के बैक या फ्रंट में होने वाले इस छोटे से छेद के अंदर एक माइक्रोफोन लगा होता है इसका काम आस-पास में आने वाली आवाज को कम करना होगा। आप जब भी स्मार्टफोन के जरिए किसी से बात करते हैं तो आपको सामने वाले की आवाज के साथ-साथ उसके पीछे वाले लोगों या किसी और चीज की भी आवाज सुनाई देती होगी। इस आवाज को हम बैकग्राउंड आवाज़ भी कहते हैं।

यह भी पढ़ें:- दुनिया के किसी भी यूट्यूब चैनल की कमाई पता करने का तरीकायह भी पढ़ें:- दुनिया के किसी भी यूट्यूब चैनल की कमाई पता करने का तरीका

इस बैकग्राउंड नाउस के ज्यादा होने से आपको अपने स्मार्टफोन पर किसी से बात करने में परेशानी होने लगती है। अगर पीछे की आवाज ज्यादा जोर से आने लगे तो आप ठीक तरीके से बात नहीं कर पाते हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए स्मार्टफोन मेकर कंपनियां अपने स्मार्टफोन में माइक्रोफोन को फिट करती है। इस स्मार्टफोन का नाम noise cancellation microphone होता है।

इसको स्मार्टफोन के पीछे या आगे लगाने से बैकग्राउंड की आवाज कम हो जाती है। ये माइक्रोफोन स्मार्टफोन पर बात करते वक्त या कोई और काम करते वक्त बैकग्राउंड की आने वाली फालतू आवाज को या तो कम कर देता या बंद ही कर देता है। इस वजह से आप आसानी से अपनी बात कर पाते हैं। हमारे इस आर्टिकल से अगर आपको कोई नई जानकारी मिली तो इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:- Corrupt Pen Drive और SD Card को ठीक कैसे करेंयह भी पढ़ें:- Corrupt Pen Drive और SD Card को ठीक कैसे करें

इसके अलावा अगर आप इसी तरह की कोई टेक्निकल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं। इस तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप गिज़बॉट हिंदी के साथ जुड़े रहे। आप हमारे साथ गिज़बॉट हिंदी से फेसबुक पेज के जरिए भी जुड़ सकते हैंऔर इस तरह की सभी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Is there a small mark between the camera and the flash light behind your smartphone ...? If not, then you must have seen this mark in someone else's smartphone. Have you ever wondered why such a mark is in almost every smartphone ...? Let us tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X