टाइप-सी चार्जिंग के साथ 1,999 रुपए में लॉन्च हुआ 10000mAh पॉवर बैंक

By Agrahi
|

चाइना की टेक कंपनी श्याओमी न केवल अपने स्मार्टफोन बल्कि अपनी एक्सेसरीज़, होम एंटरटेनमेंट और अन्य गैजेट्स के लिए भी काफी पसंद की जाती है। यदि बात करें पॉवर बैंक्स की तो श्याओमी के पॉवर भी काफी शानदार होते हैं।

 

वोडाफ़ोन यूज़र्स एक मैसेज से पाएं फ्री 4जी इंटरनेट डाटा!वोडाफ़ोन यूज़र्स एक मैसेज से पाएं फ्री 4जी इंटरनेट डाटा!

टाइप-सी चार्जिंग के साथ 1,999 रुपए में लॉन्च हुआ 10000mAh पॉवर बैंक

श्याओमी ने हाल ही में दिवाली सेल के दौरान मी बैंड 2 और मी पॉवर बैंक 10000mAh पॉवर बैंक के अमेज़न इंडिया के टॉप सेलर होने की घोषणा की थी। कंपनी के यह दोनों ही प्रोडक्ट काफी शानदार हैं।

रिलायंस जियो ने बनाया रिकॉर्ड, आप भी जाने इसकी खास बातें!रिलायंस जियो ने बनाया रिकॉर्ड, आप भी जाने इसकी खास बातें!

कंपनी ने अब अपने इस पॉपुलर पॉवर बैंक का अपग्रेड वर्जन पेश कर दिया है, तो चलिए जानते हैं क्या है इस पॉवर बैंक में खास।

काफी कम है कीमत

काफी कम है कीमत

श्याओमी का यह नया 10000mAh मी पॉवर बैंक प्रो भारतीय मार्केट में मौजूद है। यहाँ इसकी कीमत 1,999 रुपए है। बता दें कि कंपनी ने इस पॉवर बैंक को चाइना में साल के शुरू में पेश किया था।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

टाइप-सी चार्जिंग

टाइप-सी चार्जिंग

प्रो वैरिएंट पॉवर बैंक में एल्युमीनियम बॉडी है जो कि टेम्परेचर, इनपुट ओवरलोड, शॉर्ट सर्किट, आउटपुट ओवरकरंट और रिसेट प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस पॉवर बैंक की खास बात है कि यह टाइप-सी एडाप्टर के साथ आता है। जिससे फोन, टैबलेट आदि जल्द से जल्द चार्ज हो सकें।

ज्यादा पॉवरफुल
 

ज्यादा पॉवरफुल

श्याओमी के अनुसार नया प्रो वैरिएंट पॉवर बैंक पूरा चार्ज होने में 3.5 घंटों का समय लेता है। जबकि समान बैटरी क्षमता वाले पॉवरबैंक करीब 6 घंटों का समय लेते हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कम पॉवर वाले डिवाइस के लिए भी अच्छा है

कम पॉवर वाले डिवाइस के लिए भी अच्छा है

श्याओमी का नया 10000mAh बैटरी वाला पॉवर बैंक कम पॉवर के डिवाइस के लिए भी अच्छा है। जिन डिवाइस को कम पॉवर चाहिए उसके लिए यूज़र को पॉवर बटन को दो बार प्रेस करना है, इससे पॉवर लो पॉवर चार्जिंग में बदल जाएगी।

पतला और हल्का

पतला और हल्का

10000 mAh मी पॉवर बैंक प्रो 128.5x75x12.6mm मोटाई का है और इसका वजन 223 ग्राम ही है। यानी कि यह कैरी करने में आसान है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi 10,000mAh Mi Power Bank Pro with USB Type-C charging Launched at Rs. 1,999. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X