श्याओमी के प्रोडक्ट्स बन सकते हैं आपकी स्मार्ट चॉइस..!

By Agrahi
|

चाईनीज कंपनी श्याओमी कुछ समय से काफी अच्छा कारोबार कर रही है। इस ब्रांड ने अपने वजूद में आने के बाद से केवल तरक्की की है और धीरे धीरे ये ब्रांड कई अन्य बड़े नामी ब्रांड को टक्कर देती हैं। स्मार्टफोन के बाजार में भी इस कंपनी ने अपना अच्छा-खासा नाम कर लिया है।

आपके बहुत काम के है ये गैजेटस..!आपके बहुत काम के है ये गैजेटस..!

टेक कंपनी श्याओमी केवल एक स्मार्टफोन ब्रांड नहीं है। कोमप्न्य ने कई अन्य प्रोडक्ट जैसे नाइनबॉट मिनी, Mi टीवी, Yi एक्शन कैमरा आदि लॉन्च किए हैं।

फेसबुक मैसेंजर के ये जरुरी फीचर्स नहीं जानते होंगे आप..!फेसबुक मैसेंजर के ये जरुरी फीचर्स नहीं जानते होंगे आप..!

देखिए श्याओमी के कुछ शानदार प्रोडक्ट्स जिन्हें खरीदना है एक स्मार्ट चॉइस-

श्याओमी के शानदार डिवाइस..!

श्याओमी के शानदार डिवाइस..!

श्याओमी यूएसबी फैन एक फ्लेक्सिबल फ्रेम के साथ आता है जिसके साथ एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है। यूजर्स इसको यूएसबी चार्जर, कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट, पावर बैंक आदि से भी जोड़ सकते है। शाओमी का कहना है कि इस यूएसबी को श्याओमी पावर बैंक से भी कनेक्ट किया जा सकेगा। कंपनी की माने तो एमआई यूएसबी फैन को 5000 एमएएच की बैटरी से जोड़ने पर यह 20 घंटे तक, 10400 एमएएच के पावरबैंक के साथ 38 घंटे और 16000 एमएएच के साथ 62 घंटे चल सकता है।

श्याओमी के शानदार डिवाइस..!

श्याओमी के शानदार डिवाइस..!

यह स्मार्टफोन तीन महीने पहले ही पेश किया गया है। 5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

 

श्याओमी के शानदार डिवाइस..!

श्याओमी के शानदार डिवाइस..!

श्‍याओमी ने मी लिड लाइट लांच की है जिसे आप पॉवर बैंक और लैपटॉप के अलावा किसी भी यूएसबी पोर्ट में कनेक्‍ट कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट इंडिया में केवल 199 रुपए में उपलब्ध है।

श्याओमी के शानदार डिवाइस..!

श्याओमी के शानदार डिवाइस..!

श्याओमी ने अपना नया फिटनेस बैंड Mi बैंड 1S लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फिटनेस ट्रैकर को सोमवार को चाइना में लॉन्च किया। Mi बैंड 1S पिछले साल चीन में लॉन्च हुए Mi बैंड का अपग्रेडेड वर्जन है। इसी के साथ कंपनी ने अपना 20000 mah पॉवर वाला पॉवर बैंक भी पेश किया है।

श्याओमी के शानदार डिवाइस..!

श्याओमी के शानदार डिवाइस..!

यह Xiaomi TDS पेन एक वाटर प्यूरीफायर के साथ लॉन्च हुआ है। यह पानी में डालने पर बताता हिया कि उसमें कित्जी अशुद्धियाँ हैं।

Best Mobiles in India

English summary
xiaomi device which are a smart choice

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X