हार्ट-रेट सेंसर के साथ श्याओमी ने लॉन्च किया Mi बैंड 1S

By Agrahi
|

श्याओमी ने अपना नया फिटनेस बैंड Mi बैंड 1S लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फिटनेस ट्रैकर को सोमवार को चाइना में लॉन्च किया। Mi बैंड 1S पिछले साल चीन में लॉन्च हुए Mi बैंड का अपग्रेडेड वर्जन है। इसी के साथ कंपनी ने अपना 20000 mah पॉवर वाला पॉवर बैंक भी पेश किया है। कंपनी के ये दोनों ही प्रोडक्ट फ़िलहाल केवल चाइना में ही उपलब्ध होंगे। इनके भारत में या किसी ने देश में लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

 

बिना बताए ऐसे पढ़े किसी दूसरे का मैसेज..!!बिना बताए ऐसे पढ़े किसी दूसरे का मैसेज..!!

हार्ट-रेट सेंसर के साथ श्याओमी ने लॉन्च किया Mi बैंड 1S

श्याओमी के इस अपडेटेड Mi बैंड 1S में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें हार्ट-रेट सेंसर भी दिया गया है। इस बैंड को IP67 सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसका मतलब है कि यह बैंड डर्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी होगा।

 

इंटरनेट की दुनिया के कुछ चौंकाने वाले फैक्‍टइंटरनेट की दुनिया के कुछ चौंकाने वाले फैक्‍ट

हार्ट-रेट सेंसर के साथ श्याओमी ने लॉन्च किया Mi बैंड 1S

Mi बैंड 1S में 45mah की बैटरी है जो कि एक बार चार्ज करने पर 30 दिनका बैटरी बैक-अप देती है। कंपनी ने अपने इस अपडेटेड बैंड की कीमत CNY 99, लगभग 1,030 रुपए तय की है। अपने 20000 mah वाले पॉवर बैंक की कीमत कंपनी ने लगभग 1,600 रुपए रखी है। इस पॉवर बैंक में प्लास्टिक बॉडी दी गयी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
xiaomi has launched mi band 1s with heart rate censor. It is only launched in China for now. there is no information about it's international launch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X