क्‍या खास है श्‍याओमी की अमेज़ फिट में

|

श्‍याओमी स्‍मार्टवॉच के बारे में पिछले कुछ समय से इतनी ज्‍यादा अफवाहें तकनीकी बाजार में फैली हुई थी कि हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि वाकई में इनमें क्‍या फीचर्स होंगे। खैर,इंतजार खत्‍म हुआ और इस स्‍मार्टवॉच को लांच कर दिया गया। इस स्‍मार्टवॉच का नाम, अमेज फिट है।

क्‍या खास है श्‍याओमी की अमेज़ फिट में

इस वॉच को ब्‍लैक और व्‍हाइट, दो वेरिंएट में मार्केट में उतारा गया जिस पर 799 युआन की कीमत लगी हुई थी यानि भारतीय मुद्रा के हिसाब से लोगों को यह वॉच, 8000 रूपए में मिलेगी।

सबकी छुट्टी करने आया बीएसएनएल, 1 रुपए में 1जीबीसबकी छुट्टी करने आया बीएसएनएल, 1 रुपए में 1जीबी

वॉटर प्रुफ

यह नया फिटेस ट्रेकर, वॉटर रेस्सिटेंट है जो कि यूजर के स्‍मार्टफोन के साथ सिंक कर जाता है और इसके सिंक करवाने के लिए कम्‍पनी ने मी फिट का एप भी तैयार किया है।

क्‍या खास है श्‍याओमी की अमेज़ फिट में

सेंसर

इस वॉच में 28एनएम जीपीएस सेंसर दिया गया है। इसमें 1.34 इंच सर्कुलर डिस्‍प्‍ले की स्‍क्रीन दी गई है।

क्‍या होगी आईफोन 7 और 7 प्‍लस की कीमतेंक्‍या होगी आईफोन 7 और 7 प्‍लस की कीमतें

रिप्‍लेसेबल स्‍टैंडर्ड वॉच

यह 22 एमएम का रिप्‍लेसेबल स्‍टैंडर्ड बैंड है। यह स्‍मार्टवॉच, 1;2 गीगाहर्ट्ज पर एक ड्यूल कोर प्रोसेसर टिकिंग के द्वारा पॉवर्ड है और स्‍क्रेच रेसिस्‍टेंट सेरेमिक बेजेर के साथ प्रस्‍तुत की जाती है।

क्‍या खास है श्‍याओमी की अमेज़ फिट में

रियल टाइम हार्ट रेट मापना

यह बैंड, दिल की धड़कन को मापने के काम आता है। इसमें 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की रोम दी गई है जो कि हुड के अंर्तगत है। इसके अलावा, कम्‍पनी, एलीपे का इस्‍तेमाल करने के लिए अलीबाबा के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है।

एंड्रायड 4.4

यह स्‍मार्टवॉच, एंड्रायड 4.4 के साथ कम्‍पेटिबल है। इस स्‍मार्टवॉच में ब्‍लूटूथ 4.0 एलई, वाई-फाई और ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनीटर भी दिया गया है। इसके अलावा, यह पहनी जाने वाली वॉच, एक्‍केलेरोमीटर, एम्‍बीएंट लाइट सेंसर, और गायरोस्‍कोप सेंसर से भी लैस है।

क्‍या खास है श्‍याओमी की अमेज़ फिट में

नई स्मार्टवॉच की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें
 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The Xiaomi smartwatch which has already been the subject of several rumors and leaks has now been officially launched. Today, Xiaomi's sub-brand Huami has unveiled its new smartwatch -- Amazfit. Coming in Black and White, the Amazfit smartwatch carries a price tag of 799 yuan (approx Rs. 8,000) in China and will be available for sale starting on Wednesday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X