Xiaomi ने लॉन्च की अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच, जानें खासियत और कीमत

|

शाओमी जहां एक तरफ अपने स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। वहीं, कंपनी की स्मार्ट वॉच भी काफी फेमस है। बता दें, काफी समय पहले से ही शाओमी ने अपने क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म के तहत नई स्मार्ट वॉच को टीज करना शुरू किया था। इसे Yunmai smart training watch के तहत लॉन्च किया गया है। Gizmochina की रिपोर्ट से पता चलता है कि शाओमी Youpin क्राउटफंडिंग प्लेटफॉर्म पर 699 Yuan यानी लगभग 7,395 रुपये में उपलब्ध है।

 
Xiaomi ने लॉन्च की अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच, जानें खासियत और कीमत

यह थर्ड पार्टी प्रॉडक्ट है जिसे शाओमी इकोलॉजिकल चेन कंपनी Yunmai के तहत लॉन्च किया गया है। काफी लोग जानते हैं कि Yunmai ब्रांड अपने फिटनेस सेंट्रिक प्रॉडक्ट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है। स्मार्ट ट्रेनिंग वॉच फिटनेस सेंट्रिक का एक हिस्सा है। यह वॉच उन लोगों के लिए काफी लाभकारी है जो अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं।

 

स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच को एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। कई सारे स्मार्टवॉच ब्राइटनेस लेवल से मात खा जाते हैं। हालांकि यह स्मार्टवॉच ब्राइटनेस के मामले में काफी बेहतर है। वॉच को 1.3इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच में एनर्जी सेविंग और लो पावर कंज्मपशन मोड दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- क्‍या खास है श्‍याओमी की अमेज़ फिट मेंयह भी पढ़ें:- क्‍या खास है श्‍याओमी की अमेज़ फिट में

साथ ही यह जीपीएस फीचर के साथ आता है। जिसके चलते यूजर्स बिना अपने स्मार्टफोन के वॉक और रन कर सकते हैं। ये आपकी सभी एक्टिविटी को ट्रैक करेगा। स्मार्टवॉच Ash और Rose Gold कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस प्रोडक्ट की शिपिंग 26 मार्च से शुरू कर दी जाएगी। बता दें, कंपनी ने स्मार्टवॉच में 420mAh की बैटरी को पेश किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi is known for its smartphones on one side. At the same time, the company's smart watch is also quite fame. Let's say that long time already, Shawmi started teasing the new Smart Watch under its Crude Funding platform. It is launched under Yunmai smart training watch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X