शाओमी ने लॉन्च किया नया और पॉवरफुल Mi Power Bank 3 Pro

|

शाओमी ने काफी सारे पॉवर बैंक को बाजार में उतारा है। जिन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। अब कंपनी ने अपने Mi Power Bank के लेटेस्ट वर्जन Mi Power Bank 3 Pro को भी लॉन्च कर दिया है। बता दें, Mi Power Bank 3 Pro 20,000mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है। साथ ही कंपनी ने इसे कई सारें हाई-एंड फीचर्स के साथ पेश किया है। वहीं Mi Power Bank 3 Pro 45W ड्यूल-वे फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। जो काफी कम समय में चार्ज हो सकता है और आपके डिवाइस को चार्ज कर सकता है।

शाओमी ने लॉन्च किया नया और पॉवरफुल Mi Power Bank 3 Pro

Mi Power Bank 3 Pro खासियत

इस पावर बैंक की एक खास बात यह भी है कि कंपनी ने इसमें तीन पोर्ट को पेश किया है। जो काफी उपयोगी है। इनमें से दो पोर्ट USB Type-A हैं और एक पोर्ट USB Type-C पोर्ट है। चार्जिंग स्पीड की बात करें तो Type-C पोर्ट 45W इनपुट सपोर्ट करता है और 15 वोल्ट के साथ 3 एंपेयर का आउटपुट सपोर्ट करता है। वहीं दोनों USB Type-A पोर्ट 18W इनपुट और आउटपुट दोनों को सपोर्ट करते हैं। बता दें, Mi Power Bank 3 Pro के जरिए लैपटॉप को भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- 20000mAh बैटरी व सिक्योरिटी फीचर्स वाले Xiaomi पावरबैंक की ओपन सेल शुरूयह भी पढ़ें:- 20000mAh बैटरी व सिक्योरिटी फीचर्स वाले Xiaomi पावरबैंक की ओपन सेल शुरू

Mi Power Bank 3 Pro पावर बैंक "low power" डिवाइस को सपोर्ट करता है। जिनमें वीयरेबल भी शामिल हैं। कीमत की बात करें तो पावर बैंक RMB 199 लगभग 2,100 रुपये में उपलब्ध है। Mi Power Bank 3 Pro की बिक्री 11 जनवरी से चीन में शुरु हो जाएगी। हालांकि कंपनी Mi Power Bank 3 Pro को भारत में कब लॉन्च करेगी, इस बात की जानकारी नहीं मिली है। लुक्स की बात करें तो डिवाइस ceramic के जैसी ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। इससे पहले कंपनी प्लास्टिक बिल्ड के साथ पावर बैंक लॉन्च करती थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has launched its Mi Power Bank latest version Mi Power Bank 3 Pro. Let's say, Mi Power Bank 3 Pro has been offered with 20,000mAh battery capacity. Along with this, the company has introduced it with several sarse high-end features. Mi Power Bank 3 Pro 45W Dual-Way comes with Fast Charging feature.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X