शाओमी ने लॉन्च किया अपना XiaoAI Mini TV स्मार्ट स्पीकर, जानें खास बातें

|

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी समय-समय पर अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहती है। शाओमी कंपनी के डिवाइस दुनियाभर में पसंद व इस्तेमाल किए जाते हैं। कंपनी ने भारत में भी अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। बता दें, चाइनीज कंपनी शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 9, Mi 9 SE के अलावा न्यू स्मार्ट टीवी स्पीकर को भी लॉन्च कर दिया है।

शाओमी ने लॉन्च किया अपना XiaoAI Mini TV स्मार्ट स्पीकर, जानें खास बातें

कंपनी ने स्मार्ट टीवी स्पीकर को XaoAI लाइनअप के तहत पेश किया है। कंपनी ने अपने इस डिवाइस को XiaoAI Mini TV Smart Speaker नाम दिया है। इस डिवाइस की खास इसकी 4इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले है। बता दें, यूजर्स इसके जरिए अन्य डिवाइसों को भी कंट्रोल कर सकता है।

XiaoAI Mini TV स्मार्ट स्पीकर स्पेसिफिकेशन

यह एक मल्टीटास्किंग डिवाइस है। जिसके जरिए यूजर्स स्मार्ट डोरबैल्स, सेटिंग अलार्म, प्लेइंग म्यूजिक जैसी कई चीजों को बड़ी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी ने इस बात की जानकारी साझा नहीं की है कि कंपनी को बिक्री के लिए कब से लागू किया जाएगा। बता दें, शाओमी कंपनी ने अपने इवेंट में स्पीकर के अलावा Mi 9 और Mi SE को भी लॉन्च किया है। शाओमी ने इससे पहले चीन में XiaoAI स्मार्ट स्पीकर को पेश किया था।

यह स्पीकर शाओमी के खुद के वर्चुअल असिस्टेंट के साथ आता है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए Mi 9 की बात करें तो इसके 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत भारत के हिसाब से 31,800 रुपये बैठती है। वहीं 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये होती है। बता दें, यह फोन लैवेंडर वॉलेट, ओसियन ब्लू और पियानो ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। शाओमी ने एक्सप्लोरर एडिशन भी लॉन्च किया है। फोन 12GB/256GB के साथ आएगा, जिसकी कीमत भारतीय रुपये में 42,300 रुपये होती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese company Shaomi has launched its flagship smartphone Mi9, Mi9 SE and the new Smart TV speaker also. The company has introduced Smart TV speaker under the XaoAI lineup. The company has named this device XiaoAI Mini TV Smart Speaker. This device has a special 4-inch touchscreen display.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X