बैग में रखा हर डिवाइस हो जाएगा चार्ज, ये हैं बेमिसाल सोलर एनर्जी आविष्कार..!

By Agrahi
|

सोलर एनर्जी, वो एनर्जी है जो सीधा सूर्य से प्राप्त होती है। सोलर एनर्जी का प्रयोग फिलहाल काफ कम होता है। हाल ही में सोलर एनर्जी से बिजली बनाए जाने का काम शुरू किया गया है। माना जा रहा है की आने वाले समय में सोलर एनर्जी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाएगा।

 

मोबाइल डेटा के पैसे बचाना चाहते हैं तो अपनाए ये 5 तरीकेमोबाइल डेटा के पैसे बचाना चाहते हैं तो अपनाए ये 5 तरीके

बेमिसाल सोलर आविष्कार

बेमिसाल सोलर आविष्कार

सोलर एयर कंडीशनर केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में ही नहीं बल्कि बिजली के बिल को कम करने में भी कारगर है। यदि आप नार्मल एयर कंडीशनर का प्रयोग न करके सोलर एयर कंडीशनर का प्रयोग करते हैं तो आपका बिजली का बिल 25-40 प्रतिशत कम हो सकता है।

बेमिसाल सोलर आविष्कार

बेमिसाल सोलर आविष्कार

एसओएल लैपटॉप पूरी तरह सोलर एनर्जी पर काम करता है। इसकी बैटरी चार्ज होने में मात्र 2 घंटे का समय लेती है और करीब 8 से 10 घंटे तक चलती है। यह खासकर स्टूडेंट्स और काम के सिलसिले में काफी सफर करने वालों के लिए बनाया गया है। इसके बैक साइड में सोलर पैनल है।

बेमिसाल सोलर आविष्कार
 

बेमिसाल सोलर आविष्कार

यह बैकपैक सूरज की उर्जा अब्सोर्ब कर उसे सेव रखता है। इस उर्जा को आप तब इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपको जरुरत पड़े। जैसे यदि आपके लैपटॉप या फोन की बैटरी लो हो जाए तो आप उसे इससे चार्ज कर सकते हैं।

बेमिसाल सोलर आविष्कार

बेमिसाल सोलर आविष्कार

सोलर आउटलेट को विंडो सॉकेट के रूप में भी जाना जाता है। यह एक पोर्टेबल चार्जर का सोलर वर्जन है। इससे कई इलेक्ट्रिक डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।

बेमिसाल सोलर आविष्कार

बेमिसाल सोलर आविष्कार

पोर्टेबल किचन एक बारबेक्यू की तरह होता है, लेकिन इसमें आप कुछ भी पका सकते हैं। इसे ट्रिप के दौरान, पिकनिक या कैंपेनिंग आदि के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है।

बेमिसाल सोलर आविष्कार

बेमिसाल सोलर आविष्कार

यह बैगपैक की ही तरह होते हैं अर्बन सोलर बैग। यह थोड़े ज्यादा स्टाइलिश होते हैं। यह सोलर पैनल वाले हैंडबैग होते हैं, जो खास महिलाओं के लिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Solar energy can solve many of our problem. Here are some solar products which help you to charge your devices and to save environment as well.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X