गेमिंग पीसी की दुनिया में आया नया महारथी, चाबी से होता है ऑन

By Gizbot Bureau
|

भारत में पिछले एक साल के दौरान गेमिंग पीसी की मांग काफी बढ़ चुकी है, वहीं क्रिएटर्स भी ऐसे पीसी अपने लिए सलेक्‍ट करते है जिसमें बेहतर ग्राफिक्‍स के साथ ज्‍यादा रेम और कूलिंग सिस्‍टम भी अच्‍छा खासा हो।

गेमिंग पीसी के मामले में कई बड़े ब्रांड है जो आपके मिल जाएंगे, भारत में एक नए चाइनी़ज पीसी हार्डवेयर मैन्‍यूफैक्‍चर कलरफुल भी नए गेमिंग टॉवर पीसी की एक नई रेंज लेकर आया है। iGame M600 मिराज़ नाम के नए टॉवर पीसी इंटेल के 11 जनरेशन रॉकेट लेक एस प्रोसेसर के साथ मिलते हैं साथ ही इसमें RTX 30-सीरीज ग्राफिक्‍स दिए गए हैं।

क्‍या खास है कलरफुल के iGame M600 मिराज़ में

क्‍या खास है कलरफुल के iGame M600 मिराज़ में

हाई इंड पीसी में पॉवरफुल हार्डवेयर के साथ हर छोटे फीचर का ध्‍यान रखना जरूरी है iGame M600 मिराज़ में RGB लाइट पूरे चेचिस पर सामने की ओंर दी गईं है जो 70 अलग-अलग इफेक्‍ट के साथ मिलती है।

चेचिस के नीचे की ओंर भी यही लाइटनिंग इफेक्‍ट मिलता है। इसके खास फीचर्स में शामिल है मैगनेटिक पॉवर की जिसकी मदद से पीसी को ऑन करना पड़ता है ये न सिर्फ आपकी प्राइवेसी के अच्‍छा है बल्‍कि एक ओनरशिप का एहसास भी कराता है। इसके साइड पैनल काफी सॉलिड बने हुए है इसके लिए टेंपर्ड ग्‍लास का यूज़ किया गया है साथ ही ग्राफिक्‍स कार्ड ब्रेकेट की मदद से हैवी हाई परफार्मेंस जीपीयू भी लगा सकते हैं।

अपने हिसाब से कस्‍टमाइजेशन करें

अपने हिसाब से कस्‍टमाइजेशन करें

iGame M600 मिराज में कई तरह से अलग-अलग सीपीयू ऑप्‍शन मिलते हैं जैसे इंटल कोर i5-11400 से लेकर इंटल कोर i9-11900K 8-कोर प्रोसेसर तक के सीपीयू ले सकते हैं, इसी तरह से ग्राफिक्‍स कार्ड में RTX 3060 से लेकर RTX 3090 के ऑप्‍शन उपलब्‍ध हैं। गेमिंग पीसी में AIO लिक्‍विड सीपीयू कूलर के साथ हाई-स्‍पीड NVMe SSD स्‍टोरेज मिलता है ताकि यूज़र को रिस्पांसिव गेमिंग अनुभव मिले।

कैसे काम करती है मैगनेटिक पॉवर की

कैसे काम करती है मैगनेटिक पॉवर की

iGame M600 मिराज में दी गई यूनीक मैगनेटिक पॉवर की से आप अपना पीसी ऑन कर सकते है। पीसी को ऑन करने के लिए इस की की जरूरत पड़ती है इसके बिना कोई भी पीसी ऑन नही कर सकता है इससे आपको पूरी प्राइवेसी और ओनरशिप का अहसास मिलता है ताकि कोई दूसरा आपकी गैरमौजूदगी में पीसी ऑन न कर सके।

कीमत

कीमत

कलरफुज iGame M600 मिराज़ गेमिंग पीसी के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत ₹ 1,19,999 से शुरु होती है,

11th Gen. इंटल कोर i5-11400 / जीफोर्स RTX 3060: ₹ 1,19,999

11th Gen. इंटल कोर i7-11700 / जीफोर्स RTX 3060: ₹ 1,35,000

11th Gen. इंटल कोर i7-11700K / जीफोर्स RTX 3070: ₹ 2,09,999

11th Gen. इंटल कोर i7-11700K / जीफोर्स RTX 3080: ₹ 2,29,999

11th Gen. इंटल कोर i9-11900K / जीफोर्स RTX 3090 : ₹ 3,93,939

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Colorful Technology Company Limited, a professional manufacturer of graphics cards, motherboards, all-in-one gaming and multimedia solutions, and high-performance storage, proudly presents the iGame M600 Mirage – the brand’s latest gaming PC featuring the latest 11th generation Intel Core processors and the latest NVIDIA GeForce RTX 30-Series graphics cards. It comes with flexible configuration options to cater to different types of gamers from casual gamers to demanding eSports professionals.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X