अब एंड्रॉयड में भी खेल सकेंगे Fortnite गेम, सैमसंग गैलेक्सी से होगी शुरुआत

|

सैमसंग अपने फीचर्स और लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमेशा सबसे टॉप पर रहता है। ऐसे में इस बार कंपनी ने गेम लवर्स पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है। नीचे दिए हुए आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप खुद समझ जाएंगे कि असल में हम गेम लवर्स के लिए किस तोहफे की बात कर रहे है।

अब एंड्रॉयड में भी खेल सकेंगे Fortnite गेम, सैमसंग गैलेक्सी से होगी शुरुआत

अब सैमसंग के फोन में Fortnite गेम

सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम्स में से एक fortnite अब आप सैमसंग स्मार्टफोन में खेल सकेंगे। हालांकि गेम लवर्स के लिए यह यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए fortnite अब एंड्रॉइड के लिए तैयार है और इसकी पुष्टि खुद एपिक गेम्स के सीईओ टिम स्वीनी ने बार्कलेज सेंटर में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 और सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के दौरान की है।

स्वीनी ने एंड्रॉयड गेम के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह गेम अब सैमसंग डिवाइस के लिए उपलब्ध है। यह गेम अगले सप्ताह से शुरू होने वाले अन्य एंड्रॉयड संचालित डिवाइसों पर आएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि fortnite के जिस वर्ज़न को एपिक गेम्स ने लांच किया है, वो आखिरी नहीं होगा यानि इसके बाद भी इस गेम का अपडेट आता रहेगा।

सैमसंग के इन स्मार्टफोन में चलेगा Fortnite

इसके अलावा, कंपनी सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस के साथ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए गेम का बीटा वर्ज़न लॉन्च कर रही है। सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी यूज़र्स "अगले कुछ दिनों" के लिए फोर्टनाइट बीटा तक पहुंचने वाले पहले एंड्रॉयड यूज़र्स होंगे। इसका मतलब है कि गेम के बारे में जो भी अफवाह थी, जो पिछले लगभग 30 दिनों से चली आ रही है, वो सभी अब धराशायी हो गयी। कंपनी ने डिवाइस की एक लिस्ट भी प्रदान की है जिसमें फोर्टनाइट बीटा सपोर्ट होगा। उपकरणों की इस सूची में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9, गैलेक्सी एस 9, एस 9 +, गैलेक्सी नोट 8, गैलेक्सी एस 8, एस 8 +, गैलेक्सी एस 7, और गैलेक्सी एस 7 एज शामिल हैं। यह गेम सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 4 और गैलेक्सी टैब एस 3 सहित गैलेक्सी टैबलेट के लिए भी उपलब्ध होगा।

सैमसंग डिवाइस पर फोर्टनाइट कैसे इनस्टॉल करें

सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस यूज़र्स को फोर्टनाइट बीटा को सर्च और इनस्टॉल करने के लिए सैमसंग गेम लॉन्चर ऐप पर जाना होगा। एक रिपोर्ट का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी यूज़र्स एपिक गेम्स वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर आप अपने डिवाइस पर फोर्टनाइट इनस्टॉल करने के लिए गैलेक्सी ऐप स्टोर पर जा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस के लिए विशेष लाभ

सभी सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी टैब एस 4 यूज़र्स को एक विशेष फोर्टनाइट गैलेक्सी स्किन मिलेगी जो उन्हें गेम खेलने में मदद करेगी। इसके अलावा अगर आप 10 अगस्त से 23 अगस्त के बीच में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को प्री-ऑर्डर करते हैं तो आपको फोर्टनाइट गैलेक्सी स्किन के साथ 15,000 वी-बक्स (फोर्टनाइट में इन-गेम मुद्रा) चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा या फिर आप एकेजी नॉइज़ कैन्सलिंग हेडफ़ोन का एक सेट ले सकेंगे। जो यूज़र्स इन दोनों चीजों को चाहते हैं वे $99 देकर दोनों चीज़ पा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
One of the most fame battles Royal Games fortnite you will now be able to play in the Samsung smartphone. Bypassing all the rumors fortnite is now ready for Android. Confirmation of itself Epic Games CEO Tim Sweeney has done the Samsung Galaxy Note 9 at Barclays Center and Samsung's flagship flagship smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X