गेमिंग की दुनिया में भी छाएगा गूगल का जादू, शुरू हुई लाइव स्ट्रीमिंग की तैयारी

|

यूट्यूब गेमिंग में सफलता दर्ज करने के बाद अब दिग्गज कंपनी गूगल भी गेम स्ट्रीमिंग सर्विस पर काम कर रही है। Yeti नाम से Google की गेम स्ट्रीमिंग सर्विस Nvidia के GeForce Now जैसे ही होगी। बता दें कि गेमिंग स्ट्रीमिंग का मतलब है कि अब गेमिंग के लिए पूरा गेम डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि गूगल यह कदम ऑनलाइन गेम स्ट्रीमिंग में उठाने जा रहा है। गूगल अपने यूजर्स को सस्ते सिस्टम पर गेम खेलने की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि रेंडरिंग Google के अपने सिस्टम पर ही किया जाएगा।

गेमिंग की दुनिया में भी छाएगा गूगल का जादू, शुरू हुई लाइव स्ट्रीमिंग की तैयारी

गेम स्ट्रीमिंग के लिए हार्डवेयर बना रहा है गूगल

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल गेम स्ट्रीमिंग सर्विस पर काम जारी है। गूगल इसके लिए डेडिकेटेड हार्डवेयर भी तैयार कर रहा है। माना जा रहा है कि जिस हार्डवेयर का यूज़ इस सर्विस के लिए किया जाएगा, वो सस्ता हो सकता है, जैसे स्ट्रीम लिंक जो इस सर्विस के लिए केवल 40 डॉलर ही खर्च करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Google आखिर में क्रोमकास्ट मॉडल का भी इस्तेमाल कर सकता है।

गेम डेवलपर्स और पब्लिशर्स कर सकते हैं मदद

Google ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए कमर कस ली है और गेमिंग उद्योग में अपना हाथ आजमाने के लिए कुछ गेम डेवलपर्स और पब्लिशर्स के साथ भी बातचीत की जा रही है। साथ ही गूगल इस तरह के प्लेटफार्म को लोगों तक पहुंचाने के लिए कुछ गेम स्टूडियो खोलने की भी तैयारी कर रहा है। इसके अलावा कंपनी गेमिंग दुनिया के जानकारों को अपनी यहां भर्ती करने में भी लगी हुई है और खुद भी कई जरुरी अधिग्रहण तैयार कर रही है।

हालांकि, गूगल की तरफ से गेम स्ट्रीमिंग पर कोई भी आधाकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि इस सर्विस को लेकर गूगल द्वारा क्या तैयारी की जा रही है और इसे कब तक शुरू किया जाएगा मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अक्टूबर में गूगल अपने अनुअल हार्डवेयर कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा कर सकता है।

गेमिंग दुनिया में भी गूगल का कमाल

अगर बात करें अब तक की स्ट्रीमिंग सर्विस की तो अपडेशन के मुद्दों की दिक्कतों के कारण तो कोई भी स्ट्रीमिंग सर्विस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसलिए अब यह देखना होगा कि गूगल सारी समस्याओं को दूर करते हुए कैसे इस सर्विस को लोगों के बीच लाएगा। हालांकि जो भी है भले ही गेमिंग दुनिया में गूगल के पास संसाधनों की घोर कमी हो मगर इस बात में कोई शक नहीं है कि गूगल जहां भी कदम रखता है अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देता है।

इतना तो ज़रूर है कि गूगल अगर कुछ नया करने जा रहा है तो ये बेहद खास और अलग हो सकता है, जिसका इंतज़ार गेमिंग लवर्स ने करना शुरू कर दिया है। अब तो बस गूगल इसकी आधिकारिक घोषणा कर दे और जल्द से जल्द इसे लोगों के लिए उपलब्ध करा दें, क्योंकि हाई-एन्ड गेम खेलना लोगों को बेहद पसंद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now after gaining success in YouTube gaming, giant Google is also working on Game Streaming Service. Google's game streaming service by the name of Yeti will be as soon as Nvidia's GeForce Now. Tell us that gaming streaming means that now you will not need to download a full game for gaming.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X