2018 के पांच बेस्ट गेम की लिस्ट

|

बाजार में काफी सारे बेहतर स्मार्टफोन मौजूद हैं। ग्राहक अपनी सहुलियत के हिसाब से अपना स्मार्टफोन चुनते हैं। आज के समय में लोग स्मार्टफोन में फुल ग्राफिक वाले गेम्स खेलना भी काफी पसंद करते हैं। इसी के चलते स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन में बेस्ट प्रोसेसर, स्टोरेज, रैम और ग्राफिक्स पर काफी ध्यान दे रही हैं। जिससे यूजर्स को गेमिंग का शानदार एक्सपिरियंस मिल सके।

 
2018 के पांच बेस्ट गेम की लिस्ट

गेम्स की बात की जाए तो यह साल लगभग खत्म होने वाला है। इस साल कुछ गेम्स काफी पॉपुलर हुए, जिन्हें लोग हर दिन, हर समय खेलते हैं। इन्हीं में से सबसे पॉपुलर गेम है PUBG मोबाइल गेम। इस गेम ने साल 2018 में रिकॉर्ड तोड़ पॉपुलेरिटी पाई है। तो चलिए बात करते हैं, कुछ ऐसे ही गेम्स के बारें में जिन्होंने 2018 में गेमिंग की दुनिया में दमदार प्रर्दशन किया है।

यह भी पढ़ें:- साल 2018 के 5 बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्सयह भी पढ़ें:- साल 2018 के 5 बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स

PUBG MOBILE
 

PUBG MOBILE

शायद ही कोई स्मार्टफोन यूजर हो जिसे इस शानदार गेम के बारे में जानकारी नहीं होगी। हमने खुद कई बार चौराहों पर युवाओं को इस खेल के बारे में चर्चा करते सुना है। यह गेम लगभग हर गेमिंग प्लेटफॉर्म में प्रसिद्ध है, फिर चाहे कंप्यूटर हो या मोबाइल। इस सर्वाइवल गेम को आप अकेले भी खेल सकते हैं और दोस्तो के साथ भी। खेलने वाले को केवल प्रैक्टिस और कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है।

अक्सर प्लेयर्स गेम को खेलते तो अच्छी तरह है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण पॉइन्ट्स को नजरअंदाज करने की वजह से वें चिकन डिनर करने में असफल रह जाते हैं। यह गेम 2018 में सबसे अधिक खेले जाने वाले और डाउनलोड किए गए गेमों में से एक रहा है। यहां तक ​​कि Google Play ने इसे 2018 के सर्वश्रेष्ठ एंड्रॉयड गेम के खिताब से सम्मानित किया है।आपको बता दें, PUBG में यूजर को हैट, कैप, शर्ट, टी-शर्ट, जैकट, पेंट, जीन्स, शूज, बूट्स के अलावा और भी कई तरह के कॉस्ट्यूम और एसेसरीज मिलती हैं। इनमें से ज्यादातर काफी रंगीन कॉस्ट्यूम भी होते हैं। PUBG मोबाइल में चार मैप दिए गए हैं। जिनमें Erangel Island, Miramar, Sanhok शामिल हैं। गेम में क्लोज रेंज में गोली चलाने के लिए ऑटो मोड़ एक बेहतरीन आप्शन है। हालांकि अगर आप दूर की रेंज में ऑटों मोड पर फायर करेंगे तो ऐसे में अधिक चांस होते हैं कि आपका टारगेट आसानी से बच सकता है। इसी वजह से आपको अपनी शूटिंग की रेंज को परखते हुए अपनी बंदूक के फायर रेट को बदलते रहना चाहिए। वहीं पास की शूटिंग रेंज के लिए ऑटो-मोड और दूर के लिए सिंगल-मोड का यूज़ सबसे कारगर कॉम्बिनेशन है।

INTO THE DEAD 2

INTO THE DEAD 2

यह गेम काफी एडवेंचर से भरा हुआ है। इस एक्शन-पैक गेम में, आपको ज़ोंबी को मारना होता है। साथ ही अपनी फैमली को सुरक्षा देनी होती है। गेम में आपको खतरनाक हथियार दिए जाते हैं। जिससे आप अपनी रक्षा कर सकें और ज़ोंबी को मारकर गेम जीत सकें।

फीचर्स

गेम में प्लेयर को काफी सारी स्टोरी मिलती है, जिनके काफी सारें अंत हैं। गेम को जीतने के लिए एक्शन से भरे 7 चैप्टर, 60 स्टेज, और सैकड़ों चुनौतियों का सामना करना होता है।

शक्तिशाली हथियार और बारूद- हाथापाई हथियारों, विस्फोटकों और काफी सारें एडवेंचर को अनलॉक और अपग्रेड करें। इमर्सिव वातावरण - विभिन्न स्थानों, तेल क्षेत्रों और सैन्य ठिकानों से लेकर कैम्पसाइट और ग्रामीण खेत समुदायों को खोजें। हर दिन शानदार इवेंट्स, पुरस्कार जीतने के लिए अपने कौशल को साबित करें।

POKÉMON GO

POKÉMON GO

यह गेम July 2016 में आया था और आने के साथ ही साथ यह बेस्ट एंड्रायड गेम की लिस्ट में शामिल हो गया। पोकेमोन एक बहुत फेमस कार्टून है उसी कार्टून के ऊपर इस गेम को बनाया गया है इस गेम एप को अभी तक सबसे ज्यादा बार उपयोग किया गया है,इससे पहले कैंडी क्रश सागा ने येसा धमाल मचाया था।

इस गेम ने सबसे ज्यादा 2018 में पॉपलेरिटी हासिल की। यह एक ऐसा गेम है जिसमें आपको पोकेमॉन-थीम वाले वैकल्पिक वास्तविकता अनुभव बनाने के लिए स्मार्टफोन के कैमरे का उपयोग करने की जरुरत होती है। गेम में प्लेयर कैमरे की लेंस से रियल दुनिया में दिखने वाले विभिन्न पोकेमॉन को देख सकता है। खिलाड़ी इन पोकेमॉन को कैप्चर कर सकता है और उनका उपयोग जिम संभालने के लिए कर सकता है। आप विभिन्न स्थानों में जिम पा सकते हैं। बता दें, पोकेमॉन गो ने अब ट्रेनर बैटल फीचर पेश किया है। ट्रेनी लड़ाई में भाग लेने के लिए पुरस्कार पा सकते हैं और तीन अलग-अलग ट्रेनर बैटल लीग में से एक में रोमांचक पोकेमोन स्कील दिखा सकते हैं।

ASPHALT 9: LEGENDS

ASPHALT 9: LEGENDS

Asphalt:9 लीजेंड्स को एक हफ्ते से भी कम समय में 4 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया जा चुका है। वहीं भारत में इस गेम के चाहने वालों की बात करें तो अकेले भारत में ही Asphalt 9: लीजेंड्स को 4 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इससे यही बात साबित होती है कि ये गेम कितना पॉपुलर है और कितने लोग Asphalt सीरिज के ऩए वर्जन यानि Asphalt: 9 लीजेंड्स का इंतजार कर रहे थे।

बता दें कि Asphalt: 9 लीजेंड्स Asphalt सीरिज का लेटेस्ट वर्जन कार रेसिंग गेम है। इस गेम को खास तौर पर इसके पुराने वर्जन Asphalt: 8 एयरबोर्न के यूजर्स के फीडबैक के बाद ही कस्टमाइज किया गया है। इस लेटेस्ट वर्जन के ग्राफिक्स कमाल के हैं जो गेम लवर्स को काफी लुभाते हैं। इसमें आप अपनी ड्रीम कार जैसे फरारी, W मोटर्स, लेम्बोर्गिनी और पोर्श जैसी कारों को फ्री में पिक सकते हैं। इसमें एक नया फीचर ये भी शामिल किया गया है कि अगर आपकी कार की लाइफ कम हो जाती है तो गेम को बीच में रोककर अपनी कार को बदल भी सकते हैं।

PRO EVOLUTION SOCCER (PES) 2018

PRO EVOLUTION SOCCER (PES) 2018

Pro Evolution Soccer 2018 प्रो इवोल्यूशन सॉकर लंबे समय से फुटबॉल प्रशंसकों के बीच एक प्रमुख खेल रहा है। यह गेम पारंपरिक रूप से प्लेस्टेशन और पीसी पर खेला जाता है लेकिन हाल के वर्षों में यह मोबाइल पर भी उपलब्ध है और उसके परिणाम भी बहुत अच्छे है।

यह भी पढ़ें:- साल 2018 के यूनिक इनोवेशन से लैस 5 बेस्ट स्मार्टफोन्सयह भी पढ़ें:- साल 2018 के यूनिक इनोवेशन से लैस 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स

यह एक फ्री गेम है इसमें आप पैसे का भुगतान करके,अतिरिक्त खिलाड़ियों को प्राप्त कर सकते हैं और आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसमें टीम की चरित्र-शैली के लिए 8,000+ प्लेयर एनिमेशन दिया गया हैं। प्लेयर PES 2019 के साथ कई तरीकों से दुनिया भर में दोस्तों और यूजर्स के साथ यह गेम खेल सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Talking about games, this year is almost going to end. Some games have become quite popular this year, people who play every day, all the time. The most popular of these games is PUBG Mobile Games. This game has achieved record-breaking popularity in the year 2018. So let's talk about some of the same games that have played in 2018.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X