12 सितंबर से PUBG में हुए नए बदलाव, हथियार और व्हीकल को किया गया अपडेट

|

इन दिनों प्लेयर अननॉन्स बैटल ग्राउंड यानि PUBG का क्रेज हर गेम लवर के सिर चढ़ कर बोल रहा है। PUBG भी अपने लवर्स के लिए गेम में बदलाव कर रहा है ताकि इसे और ज्यादा दिलचस्प बनाया जा सकें। PUBG ने प्लेयर्स के लिए एक नई खुशखबरी दी है और PUBG के मोबाइल वर्जन में एक लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है और आखिरकार इस अपडेट में यूजर्स को Sanhok मैप को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

12 सितंबर से PUBG में हुए नए बदलाव, हथियार और व्हीकल को किया गया अपडेट

हालांकि PUBG एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर पहले ही उपलब्ध है, लेकिन अब डेवलेपर्स ने Sanhok मैप को हर किसी के लिए उपलब्ध करा दिया है। 12 सितंबर को ये अपडेशन हो चुका है। 11 सितंबर को रात 12 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक PUBG काफी डाउन रहा क्योंकि इस वक्त डेवलेपर्स ने गेम में कई अपडेट्स को ऐड किया है।

Sanhok मैप हुआ अपडेट

12 सितंबर से गेम का न्यू वर्जन उपलब्ध हो चुका है। हालांकि सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला अपडेशन Sanhok मैप है लेकिन इसके अलावा भी गेम में काफी बदलाव किए गए हैं। Sanhok मैप पहले पीसी और Xbox के लिए उपलब्ध कराया गया था। बता दें कि ये नया मैप Far Cry और Miramar मैप से प्रेरित होकर बनाया गया है। Sanhok मैप Erangel और Miramar की तुलना में काफी छोटा है और इससे गेम और ज्यादा गति वाला और दिलचस्प हो गया है। Sanhok मैप में सबसे दिलचस्प फीचर ये हैं कि इसमें वैदर यानि मौसम के ग्राफिक्स को शामिल किया गया है जिसके तहत यूजर्स को बारिश और फॉग भी देखने को मिलेगी।

गेम में नए हथियार हुए शामिल

नये अपडेट्स के साथ गेम लवर को नए वैपन्स यानि हथियार और नई व्हीकल्स भी मिले हैं। इन नए हथियारों में QBZ शामिल है जो कि एक ऑटोमैटिक राइफल है और इसके अलावा फ्लेयर गन को भी शामिल किया गया है। ऑटोमैटिक राइफल का मतलब है कि अब गन को रिलोड करने में कम वक्त लगेगा और प्रतिद्वंदी को मात देना आसान हो जाएगा।

ये होंगे नए व्हीकल्स

Sanhok मैप और हथियारों के अलावा ये नया अपडेट व्हीकल्स को भी साथ लाया है। व्हीकल्स में बुलेटप्रुफ UAZ को जारी किया गया है जिसको बैटल ज़ोन के अंदर और बाहर कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बुलेटप्रुफ UAZ के साथ साथ मसल कार भी होगी जो कि हार्ड - टॉप और कनवर्टिबल वर्जन के लिए उपलब्ध होगी। इन दोनों वैरियंट्स कार में एक साथ चार प्लेयर्स बैठ सकते हैं।

ये अपडेट भी शामिल

नए अपडेट में कस्टमाइजेबल पिक - अप ऑप्शन्स को भी जोड़ा गया है, जिसे आप सेटिंग्स के ऑप्शन में जाकर अपने मन मुताबिक बदल सकते हैं। गेम में चीटिंग करने वालों के खिलाफ भी PUBG ने कदम उठाए हैं और इसके लिए चीट प्लग -इन रिकॉग्निकेशन में सुधार कर दिया है। हाल ही में PUBG के क्रिएटर्स ने प्लेयर्स की बात को मानते हुए एक नई वेबसाइट को लॉन्च किया था जिसका मकसद था गेम को फिक्स करना। मशहूर बैटल रॉयल गेम के डेवलेपर्स ने एक नए कैंपेन के तहत FIX PUBG को जारी किया था। ताकि गेम को ज्यादा स्टेबल बनाया जाए और इसके बग्स में सुधार किया जा सकें।

 
Best Mobiles in India

English summary
PUBG is also making changes to the game for its lover so that it can be made more interesting. PUBG has given a new good news to Players and has released a latest update in the mobile version of PUBG, and eventually this update will give users an opportunity to use the Sanhok map.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X