एक्शन गेम का मास्टर बनाने के लिए रखा टीचर

|

आजकल के इस ऑनलाइन वीडियो गेम्स के ज़माने में बच्चे तो क्या उनके पेरेंट्स भी गेम्स के दीवाने होते जा रहे हैं। जहां एक समय में पेरेंट्स अपने बच्चों को स्क्रीन से दूर रखते थे और वीडियो गेम्स खेलने पर समय सीमा तय कर देते थे। वहीं फोर्ट नाइट (fortnite) गेम लगता है जैसे पेरेंट्स के लिए भी गेम चेंजर साबित हो रहा है।

एक्शन गेम का मास्टर बनाने के लिए रखा टीचर

गेम खेलने के लिए ट्यूटर

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरेंट्स बच्चों के लिए इस गेम को खेलने के लिए ट्यूटर हायर कर रहे हैं। हालांकि, यह हम जैसी उम्र के लोगों के लिए सुनने में थोड़ा अटपटा जरुर है। मगर वास्तव में ऐसा है कि पेरेंट्स अपने बच्चों की फोर्टनाइट वीडियो गेम में मदद करने के लिए ट्यूटर्स को पैसे देकर हायर कर रहे हैं।

125 मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

फोर्टनाइट एक बैटल गेम है यानि एक एक्शन गेम जिसे 2017 में 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद एपिक गेम्स नाम की कंपनी ने लॉन्च किया था। हालांकि पहले यह फोन पर खेलने के लिए उपलब्ध नहीं था लेकिन 2 अप्रैल 2018 में इसे ios ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लॉन्च किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गेम को कुछ ही महीनों में 125 मिलियन से भी ज्यादा लोग अपने ios डिवाइस में डाउनलोड कर चुके हैं। फिलहाल, ये गेम एंड्रॉयड के लिए अभी उपलब्ध नहीं है मगर खबरें आ रही हैं कि इसे जल्द ही एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा जो कि Samsung Galaxy Note 9 के लिए एक्सक्लूसिव होगा।

सबसे प्रसिद्ध गेम में से एक

फोर्टनाइट को लोग सिर्फ खेलना ही नहीं बल्कि देखना भी उतना ही पसंद करते हैं। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म twitch पर ये सबसे पॉपुलर गेम में से एक है। अमेरिकी मीडिया वेबसाइट्स से इंटरव्यू देते हुए एली हिक्स नाम की एक अभिभावक ने बताया कि अपने 10 साल के बेटे के लिए फोर्टनाइट गेम में मदद लेने के लिए वो एक ट्यूटर को 4 घंटों के लिए $50 देती है।

बच्चे इस गेम में महारथ हासिल करें: पेरेंट्स

उन्होंने आगे कहा कि वो चाहती हैं कि उनका बच्चा उसमें महारथ हासिल करें जिसको वो इन्जॉय करता है। वहीं, ऐसे ही कई पेरेंट्स ने खुलासा किया कि उन लोगों ने भी अपने बच्चे के साथ बॉन्ड अच्छा करने और अपने बच्चे को फोर्टनाइट खेलना न आने के चलते शर्मिंदगी से बचाने के लिए ट्यूटर हायर किया है।

बता दें कि फोर्टनाइट ट्यूटर्स को Gamer Sensei जैसी वेबसाइट से हायर किया जा सकता है। खैर,आजकल का ज़माना बुक्स की जगह ई-बुक्स का हो गया है और वहीं स्पोर्ट्स का मतलब अब ई-स्पार्ट्स हो गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Fortnite seems like a game changer for parents too. Parents are hiring a tutor to play this game for children. Fortnite is a battle game that is, an action game launched in 2017 by a company named Epic Games after 6 years of hard work.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X