PUBG खेलो एक करोड़ जीतो, रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन

|

कुछ दिन पहले ही हमने आपको बताया कि PUBG Mobile जल्द टूर्नामेंट आयोजित करने जा रही है। बता दें, इस टूर्नामेंट को चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो Tencent Games के साथ मिलकर स्पोंसर कर रही है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जनवरी को हो चुकी है। वहीं, जीतने वाले प्लेयर या टीम को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन को 9 जनवरी से ही शुरू कर दिया गया था।

 
PUBG खेलो एक करोड़ जीतो, रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन

जिसकी आखिरी तारीख आज यानी 23 जनवरी है। अगर आप इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप PUBG Mobile India Series पेज पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद यूजर को एक स्क्वाड ID मिलेगी, जिसे वह किसी टीम से जुड़ने के लिए या खुद की टीम बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

कम RAM वाले स्मार्टफोन PUBG खेलने का तरीकाकम RAM वाले स्मार्टफोन PUBG खेलने का तरीका

बता दें, चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो Tencent Games के साथ मिलकर PUBG Mobile का एक टूर्नामेंट स्पोंसर कर रही है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। सबसे खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट को जीतने वाले प्लेयर या टीम को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जा रहा है। बता दें, इससे पहले भी कंपनी PUBG Mobile का ऐसा टूर्नामेंट स्पोंसर किया था। जिसमें जीतने वाले प्लेयर को 50 लाख रुपये का इनाम दिया गया था।

इस टूर्नामेंट की खास बात

अगर आप भी इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं तो आप रजिस्टर कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जनवरी से शुरू हो गए थे जो 23 जनवरी (आज रात) तक चलेंगे। बता दें, यह टूर्नामेंट तीन महीनों तक चलेगा। जिसमें चार अलग-अलग फेज होंगे। पहला फेज रजिस्ट्रेशन फेज होगा और दूसरा फेज क्वालिफायर्स फेज होगा। क्वालिफायर्स फेज कुल रजिस्टर्ड प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट कर 2,000 करेगा।

PUBG टूर्नामेंट जीतने वाले को मिलेगा 1 करोड़ रुपए का इनामPUBG टूर्नामेंट जीतने वाले को मिलेगा 1 करोड़ रुपए का इनाम

इसके बाद तीसरे फेज की शुरुआत होगी, जो कि ऑनलाइन फेसऑफ होगा। वहीं, ऑनलाइन फेसऑफ में कुल 20 टीमें चुनी जाएगी, जो ग्रांड फिनाले में पार्ट लेगी। यह ग्रांड फिनाले 10 मार्च को होगा। इस टूर्नामेंट का लाइव स्ट्रीम ओप्पो के ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब चैनल में देखा जा सकता है। इनाम के तौर पर जीतने वाली टीम को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, दूसरे नंबर पर आई टीम को 10 लाख रुपये और तीसरे नंबर पर आई टीम को 5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
A few days ago we told you that PUBG Mobile is going to organize the tournament soon. Let's tell, this tournament is sponsoring the Chinese smartphone company Oppo Tencent Games together. The tournament has started on January 21. At the same time, the winning player or team will be given a prize of Rs. 1 crore.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X