आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर देगा यह नया खूनी गेम, 'मोमो चैलेंज'

|

पिछले साल आए खूनी गेम ब्लू व्हेल के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे, कि कैसे इस गेम ने मौत का आतंक मचाया था। इस गेम ने दुनिया भर में करीब 100 से ज्यादा बच्चों को अपना शिकार बनाकर उनकी जान ली थी। अब एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नए खूनी गेम ने कोहराम मचना शुरू हो गया है। इसका नाम है मोमो चैलेंज।

आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर देगा यह नया खूनी गेम, 'मोमो चैलेंज'

तेजी से वायरल हो रहा है मोमो चैलेंज

मोमो चैलेंज नाम के इस गेम में व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा रहा है, और एक अज्ञात नंबर मौत बांट रहा है। ये गेम तेज़ी से वायरल हो रहा है। मोमो चैलेंज गेम में एक बेहद डरावनी सी तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका ताल्लुक जापान से है। मोमो नाम की इस अजीब सी तस्वीर जापान के एक म्यूज़ियम में रखी गुड़िया से मेल खाती है। बता दें कि इस आकृति को जापान की आर्टिस्ट मिदोरी हायाशी ने बनाया है, मगर उनका इस गेम से कोई लेना देना नहीं है।

क्या है ये मोमो चैलेंज?

मोमो चैलेंज दरअसल एक व्हाट्सएप चैलेंज गेम है। जिसमें सबसे पहले यूज़र को एक अनजाना नंबर दिया जाता है, जिसको सेव करके हाय-हैलो करने की चुनौती दी जाती है। इसके बाद उस नंबर पर बात करने को चैलेंज दिया जाता है। जो शख्स नंबर पर बात कर लेता है वो धीरे-धीरे सुसाइड की तरफ अपने कदम बढ़ाने लगता है।

सुसाइड करने पर मजबूर हो जाते हैं यूजर्स

इसके बाद इस अज्ञात नंबर से डरावनी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स आने लगते हैं, जैसे ब्लू व्हेल गेम में चैलेंज पूरा करने के लिए क्लिप्स भेजे जाते थे। वैसे ही इसमें यूज़र को टास्क दिए जाते हैं, अगर गेम को खेलने वाला उन टास्क को पूरा नहीं करता तो मोमो इसे पूरा न करने पर डांटती है और सख्त सज़ा देने की धमकियां देती है। आखिर तक पहुंचते पहुंचते धमकी से डरकर यूज़र तनाव में सुसाइड करने को मजबूर हो जाता है।

बता दें कि इस गेम में बच्चों और युवाओं को टारगेट बनाया जा रहा है। इस गेम के माध्यम से निजी जानकारी चुराने के बाद परिजनों से फिरौती की भी मांग की जा रही है।

सावधानी बरतें

ऐसे में ज़रुरी है कि पेरेंट्स अपने बच्चों की गतिविधियों पर खास नज़र रखें। बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें और अगर आप कोई भी अजीब हरकत, तनाव या फिर बदलाव बच्चे में महसूस करते हैं, तो तुरंत बच्चे से खुलकर बात करें और मनोरोग विशेषज्ञ की मदद लें। अपने बच्चों को किसी भी अनजान नंबर पर बात करने से रोकें।

 
Best Mobiles in India

English summary
You will all know about the bloody game Blue Whale, which came last year, how this game terrorized death. Now, once again, a new bloody game has begun to crack on social media platforms. Its name is Momo Challenge. After reaching this game at the end of the game, users are forced to ride under stress.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X