इंडिया में सबसे ज्‍यादा डाउनलोड की जा रही हैं ये एप्‍स

|

स्‍मार्टफोन आने के बाद मोबाइल गेम खेलने वालों की तादाद में काफी बढ़ोत्‍तरी हुई है। ऑफिस वर्क हो या फिर आप कालेज में हो अगर फ्री टाइम मिला तो मोबाइल में एक अच्‍छा सा गेम ओपेन किया और शुरु हो गए। अगर आपकी एंड्रायड डिवाइस में प्री लोडेड गेम नहीं दिए गए हैं तो गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर ढेरों में मनपसंद गेम फ्री या फिर कुछ पैसे पे करके डाउनलोड किए जा सकते हैं।

पढ़ें: फेसबुक में वॉयरल हुईं ये अजीबो गरीब तस्‍वीरें

2014 में पीसी के साथ मोबाइल के लिए कई बड़े गेम लांच हुएं, 2013 में एंग्री बर्ड के रोवियों एडीशन ने धमाल माचाया था ऐसे ही 2014 में कुछ पॉपुलर गेम धूम मचा रहे हैं। जैसे डॉक्‍टर हू, ग्रांड थेफ्ट ऑटो, कोलोस्‍ट्रॉन। आज हम आपके लिए 5 ऐसे एंड्रायड गेम लाए हैं जो जिन्‍हें गूगल प्‍ले से सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किया गया है।

पढ़ें: रोचक तस्‍वीरों के लिए कुछ भी कर सकता है ये फोटोग्राफर

कोलोस्‍ट्रॉन : मैसिव वल्‍ड थ्रीट

कोलोस्‍ट्रॉन : मैसिव वल्‍ड थ्रीट

कोलोस्‍ट्रॉन का ये नया एडीशन है जिसे आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। कोलोस्‍टॉन को फ्रूट निंजा, जेटपैक ज्‍वाएराइड जैसे गेम बनाने वाले डेवलपर ने बनाया है। जनवरी में इस गेम को सबसे ज्‍यादा डाउनलोड किया था। इस गेम में आपको रोबोटिक स्‍नेक कंट्रोल करना पड़ता है जो पूरे शहर में तबाही मचाता है।

रैटचैट एंड क्‍लैंक: बिफोर द नेक्‍सस

रैटचैट एंड क्‍लैंक: बिफोर द नेक्‍सस

रैटचैट एंड क्‍लैंक एक रनिंग गेम है जैसे आप सबने टैंपल रन तो खेला ही होगा। इसमें प्‍लेयर अपने रस्‍ते में आने वाली मुसीबतों से लड़ता है। उसे पॉवर के लिए बीच में बोल्‍ट मिलते है जिनकी मदद से वो अपने हथियार अपग्रेड कर सकता है।

डॉक्‍टर हू: लीगेसी
 

डॉक्‍टर हू: लीगेसी

इस गेम में आपको अपना दिमाग कुछ ज्‍यादा यूज़ करना होगा। ये एक तरह का पज़ल गेम है जिसमें ढेर सारे एडवेंचर लेवल आपको पार करन होंगे।

एंग्री बर्ड गो एंग्री बर्ड

एंग्री बर्ड गो एंग्री बर्ड

गो एंग्री बर्ड के बारे में ज्‍यादा बताने की जरूरत नहीं। रोवियो के निर्माताओं द्वारा बनाए गए इस गेम में आपको रेस करनी होगी। ये रेस कोई साधारण रोड पर नहीं होगी। बल्‍कि कई मुश्‍किलों को पार करने के बाद ही आप रेस जीत सकेंगे।

ग्रांड थेफ्ट ऑटो: सैन एंड्रिया

ग्रांड थेफ्ट ऑटो: सैन एंड्रिया

ग्रांड थेफ्ट गेम के तो आपको कई दीवाने मिल जाएंगे, ये गेम आपको पीसी वर्जन में भी उपलब्‍ध है। लेकिन मोबाइल में इसका दूसर वर्जन उपलब्‍ध है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X