पीसी पर खेलना चाहते हैं पबजी तो आपके पीसी में ये सब होना चाहिए

|

डिजीटल जमाने में लोगों में सबसे ज्यादा क्रेज ऑनलाइन गेम्स के लिए पाया जाता है। आप जब भी कहीं बाहर सफर करते हैं, बस में या मेट्रो में तो आपको हर दूसरा व्यक्ति मोबाइल हाथ में लिए ऑनलाइन गेम खेलता हुआ ही दिखाई देगा, लेकिन इन दिनों लाखों ऑनलाइन गेम्स में से सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम है प्लेयर अननॉन बैटलग्राउंड यानि पबजी। इस गेम का दीवानापन आप अपने आसपास हर किसी युवा के अंदर देख सकेंगे। पबजी दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम है। इस गेम को आए हुए कुछ ही वक्त हुआ है और अब तक ये गेम 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

पीसी पर खेलना चाहते हैं पबजी तो आपके पीसी में ये सब होना चाहिए

ये एक मल्टीप्लेयर गेम है जिसे आप अपने दोस्तों के खेल सकते हैं, चार लोगों की टीम के साथ खेल सकते हैं या फिर आप सिंगल या दो के जोड़े में भी खेल सकते हैं। पबजी एक एक्शन गेम है जिसमें यूज़र को गेम के अंत तक खुद को बचा कर रखना होता है। गेम में दिए हुए सारे टास्क पूरे करने होने होते हैं। अगर इस एक्शन गेम में किसी दूसरे प्लेयर ने आपको मार गिराया तो आप गेम से आउट हो जाएंगे। बस खुद को बचाने की जद्दोजहद में युवाओं को इस गेम की लत लग चुकी है और जो ये गेम जीत जाता है वो बनता है 'चिकन डिनर’ का विनर ।

ये गेम इसीलिए भी पॉपुलर है क्योंकि इसमें हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। इस ऑनलाइन गेम में अट्रैक्टिव ग्राफिक्स, पॉवरफुल साउंड और मोशन सेंसरिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इस एपिक गेम को खेलने के लिए आपको एक एपिक पीसी चाहिए।

पढ़ें: किफायती स्मार्टफोन में से एक है Honor 8X, जानें खासियत

पबजी के इस गेम में आप ये लड़ाई बाकी 99 प्लेयर्स के साथ लड़ते हैं। आप LAN के ज़रिए अपने फ्रेंड्स को पबजी खेलने के लिए इनवाइट कर सकते हैं। जैसे हमने आपको बताया कि आपको ये गेम पीसी पर खेलने के लिए पीसी की कुछ स्पेसिफिकेशन चाहिए तो घबराइए मत हम यहां आपको पबजी खेलने के लिए पीसी की सारी स्पेसिफिकेशन्स बताने जा रहे हैं।

तो ये हैं वो सारी ज़रुरतें-

1- ओपरेटिंग सिस्टम- 64-bit विंडोज 7,8.1 या 10
2- सीपीयू- सीपीयू के संदर्भ में गेम को कम से कम Intel Core i3-4340 प्रोसेसर या AMD FX-6300 चाहिए।
3- जीपीयू- बेहतर तरीके के गेम के ग्राफिक्स को इन्जॉय करने के लिए आपको ज़रुरत है Nvidia GeForce GTX 4- 660 2GB या फिर आप AMD Radeon HD 7850 2GB को भी चुन सकते हैं।
5- RAM गेम्स को खेलने के लिए बहुत ज़रुरी भूमिका निभाती है और पबजी खेलने के लिए तो आपको मिनिमम 6 जीबी RAM की ज़रुरत है। वहीं, गेम के लिए मिनिमम स्टोरेज 30जीबी का होना चाहिए।
6- DirectX: 11.1 कैंपेटिबल वीडियो कार्ड चाहिए ।
7-अगर आप अपने पीसी पर पबजी खेलना चाहते हैं तो ये कुछ ज़रुरतें थी जो हमने आपको ऊपर बताई हैं। अपनी मर्जी के मुताबिक आप हाई-एंड ग्राफिक्स और कॉन्फिग्रेशन का भी लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन अगर आप एक हार्डकोर गेम लवर नहीं है तो ऊपर दी गई कॉन्फिग्रेशन तो पीसी पर पबजी खेलने के लिए बेहद जरुरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
PlayerUnknow Battlegrounds widely known as PUBG has become one of the most downloaded online gaming game in the world. It is a multiplayer game where you can play with your friends, a team of four or else you can play in singles and doubles.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X