PUBG टूर्नामेंट जीतने वाले को मिलेगा 1 करोड़ रुपए का इनाम

|

PUBG गेम ने काफी कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलेरिटी हासिल कर ली है। आज के समय में हर कोई इस गेम के बारें में बात कर रहा है। वहीं, लाखों लोग इस गेम को खेल रहे हैं। PUBG गेम का प्रमोशन भी काफी ज्यादा किया जा रहा है। कुछ ही समय बाद PUBG Mobile का एक नया टूर्नामेंट शुरू होने वाला है।

PUBG टूर्नामेंट जीतने वाले को मिलेगा 1 करोड़ रुपए का इनाम

बता दें, चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो Tencent Games के साथ मिलकर PUBG Mobile का एक टूर्नामेंट स्पोंसर कर रही है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। सबसे खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट को जीतने वाले प्लेयर या टीम को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जा रहा है। बता दें, इससे पहले भी कंपनी PUBG Mobile का ऐसा टूर्नामेंट स्पोंसर किया था। जिसमें जीतने वाले प्लेयर को 50 लाख रुपये का इनाम दिया गया था।

12 सितंबर से PUBG में हुए नए बदलाव, हथियार और व्हीकल को किया गया अपडेट 12 सितंबर से PUBG में हुए नए बदलाव, हथियार और व्हीकल को किया गया अपडेट

इस टूर्नामेंट की खास बात

अगर आप भी इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं तो आप रजिस्टर कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जनवरी से शुरू हो गए थे जो 23 जनवरी तक चलेंगे। बता दें, यह टूर्नामेंट तीन महीनों तक चलेगा। जिसमें चार अलग-अलग फेज होंगे। पहला फेज रजिस्ट्रेशन फेज होगा और दूसरा फेज क्वालिफायर्स फेज होगा। क्वालिफायर्स फेज कुल रजिस्टर्ड प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट कर 2,000 करेगा।

कम RAM वाले स्मार्टफोन PUBG खेलने का तरीकाकम RAM वाले स्मार्टफोन PUBG खेलने का तरीका

इसके बाद तीसरे फेज की शुरुआत होगी, जो कि ऑनलाइन फेसऑफ होगा। वहीं, ऑनलाइन फेसऑफ में कुल 20 टीमें चुनी जाएगी, जो ग्रांड फिनाले में पार्ट लेगी। यह ग्रांड फिनाले 10 मार्च को होगा। इस टूर्नामेंट का लाइव स्ट्रीम ओप्पो के ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब चैनल में देखा जा सकता है। इनाम के तौर पर जीतने वाली टीम को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, दूसरे नंबर पर आई टीम को 10 लाख रुपये और तीसरे नंबर पर आई टीम को 5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Chinese smartphone company Oppo Tencent Games is sponsoring a tour of PUBG Mobile with a sponsor. The tournament will start from January 21. The most special thing is that the player or team winning the tournament is being rewarded with Rs 1 crore.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X