इन 10 तरीकों से रखें अपने पसंदीदा गैजेट्स को एक दम साफ़

By Agrahi
|

गैजेट्स आदि का शौक और उनसे लगाव सबको होता है। हम अपने गैजेट्स घर या बाहर सभी जगह इस्तेमाल भी करते हैं इस कारण इन गैजेट्स में धूल, मिटटी आदि भी जल्दी जम जाती है। ऐसे में यदि इन्हें किसी कपड़े से रगड़ दें तो इनके खराब हो जाने का डर होता है।

अब ऐसे में आपको थोड़ी सावधानी भी रखनी होगी और सफाई के लिए ऐसी चीजों का प्रयोग करना होगा जिनसे आपके इन गैजेट्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। तो आइए आपको बताते हैं कि अपने इन पसंदीदा गैजेट्स को साफ़ करने के लिए आप किन चीजों का प्रयोग कर सकते हैं:

1

1

earphone के स्पीकर्स पर से धूल आदि साफ़ करने केलिए टूथब्रश भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

2

2

कॉटन स्वेब को एल्कॉहल में भिगाएं और फिर उससे earphone के प्लास्टिक सरफेस को असाफ करें। यदि आपका earphone सिलिकॉन का बना हुआ है तो बर्तन धोने का लिक्विड पानी में मिलकर प्रयोग कर सकते हैं।

3
 

3

स्मार्टफोन या अन्य किसी गैजेट के हैडफ़ोन जैक आदि को साफ़ करने के लिए इंटर डेंटल ब्रश काफी अच्छा टूल है. यह आसानी से उन्हें साफ़ कर सकता है।

4

4

कीबोर्ड आदि को साफ करने का सबसे आसान तरीका है मेक-अप ब्रश से साफ़ करने का।

5

5

कीबोर्ड आदि के सरफेस से धूल हटाने में स्टिक नोट्स काफी काम आते हैं। स्टिक नोट्स की गम स्ट्रिप धूल को पूरी तरह खुद पर ले लेती है और उसे अच्छे से साफ़ कर देती है।

 

6

6

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप कीबोर्ड के सरफेस को साफ़ करने के लिए आप रबिंग एल्कॉहल में भीगी कॉटन स्वेब इस्तेमाल कर सकते हैं।

7

7

घर पर प्रयोग किये जाने वाले स्पीकर्स में अक्सर धूल आदि जमा हो जाती है। इन स्पीकर्स को साफ़ करने के लिए आप लिंट रोलर का प्रयोग कर सकते हैं। स्पीकर्स की सफाई में काफी मदद मिलेगी।

8

8

अपने स्मार्टफोन, टेबलेट आदि के स्पीकर्स के लिए आप एक छोटा पेंटब्रश इस्तेमाल कर सकते हैं।

9

9

टेलीविज़न आदि की स्क्रीन साफ़ करने के लिए कॉफ़ी फिल्टर्स सबसे सही माने जाते हैं।

10

10

वैसे तो आपको बाजार में ढेरों क्लीनर और वाइपर लिक्विड मिल जाएंगे लेकिन आप घर पर भी इसे बना सकते हैं। आपको बस थोड़ा विनेगर या रबिंग एल्कॉहल लें और उसमें बराबर मात्र में डिस्टिल्ड वाटर मिला लें।

 

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
We all are fond of gadgets but we hardly get time to clean it. so here are some easy ways to clean your gadgets by using household items.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X