ये 10 अनोखे काम भी करता है आपका गूगल

By Aditi
|

गूगल अब तक का सबसे बड़ा टेक फर्म है, सारे सर्च इंजन को पछाड़ते हुए गूगल टॉप पर है। आमतौर पर हम सभी यूजर्स, गूगल का इस्‍तेमाल किसी जानकारी को लेने के लिए करते हैं। एक सर्वे के मुताबिक, 80 प्रतिशत लोगों के होम पेज पर गूगल ही सेट होता है।

 

घर पर कैसे तैयार करें यूएसबी मोबाइल फैन?घर पर कैसे तैयार करें यूएसबी मोबाइल फैन?

अमूमन हम इसे सर्च इंजन के तौर पर भी जानते आएं हैं लेकिन ये कमाल का सर्च इंजन है। अगर आप गूगल पर हैं तो आपको बहुत सारे ऑनलाइन फीचर्स मिलेंगे जो आपकी हर प्राब्‍लम को चुटकियों को हल कर देगा।
आप चाहें तो इसे गूगल ज्ञान या गूगल फन भी कह सकते हैं। गूगल के इन अनोखे फीचर्स के बारे में जानिए:

डेटिंग के लिए बेस्ट हैं ये टॉप 5 इंडियन डेटिंग साइट्स!डेटिंग के लिए बेस्ट हैं ये टॉप 5 इंडियन डेटिंग साइट्स!

#1

#1

अगर आप गूगल पर ऐसा टाइप करके एंटर मार देते हैं तो सामने दिखने वाली स्‍क्रीन तिरछी हो जाएगी। यानि गूगल द्वारा दिखाया जाने वाला पेज तिरछा हो जाएगा।

#2

#2

अंग्रेजी के इन शब्‍दों को गूगल में टाइप कर दें तो सामने आने वाला पेज, थोड़ा दाईं ओर खिसक जाएगा।

#3
 

#3

इन दो शब्‍दों को गूगल में टाइप कर दें तो आपके सामने एक गूगल फन पेज खुलकर आएगा। ये एक तरीके का गेम है जिसमें यूजर को 0 पर क्लिक करना होता है। टाइम पास करने के लिए ये अच्‍छा गेम है।

#4

#4

अगर आप ऑनलाइन कैलकुलेटर का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं तो इसे टाइप करें। आपके सामने एक डिजीटल कैलकुलेटर आ जाएगा।

#5

#5

आप जैसे ही गूगल पर इस शब्‍द को टाइप करेंगे, आपके सामने स्‍क्रीन पर ऐसा कुछ ऐसा आएगा कि आप लीगो का इस्‍तेमाल करते हुए पूरी दुनिया के आसपास की चीजों को बना सकते हैं।

#6

#6

अगर आप या आपका बच्‍चा, गणित के किसी प्रश्‍न में अटक जाता है तो गूगल पर सर्च मारकर उसे हल करने की पूरी विधि पढ़ी जा सकती है।

#7

#7

गूगल सर्च में माईक्रोफोन ऑप्‍शन पर जाकर क्लिक कर दें। इससे गूगल में टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है बस आपको स्‍पष्‍ट भाषा में बोलना पड़ता है और गूगल उसी को कमांड मानकर आपको उससे सम्‍बंधित सर्च दिखा देगा।

#8

#8

जब आप कहीं बाहर जाते हैं या जाने वाले होते हैं तो करेंसी कन्‍वर्ट करना थोड़ा मुश्किल काम होता है। इसके लिए गूगल आपकी मदद करेगा। गूगल के सर्च इंजन में करेंसी टाइप करें और सामने डिजीटल करेंसी बॉक्‍स खुलकर आएगा, उसमें अपनी करेंसी को डालकर कन्‍वर्ट करके देख लें कि कितनी होगी।

#9

#9

अगर आप इस वाक्‍य को गूगल पर टाइप करते हैं तो आपके सामने एक बड़ा सा कैलकुलेटर खुलकर आ जाएगा।

#10

#10

गूगल पर इस शब्‍द को टाइप करने पर एक गेम सामने खुल जाता है जिसे आप ऑनलाइन खेल सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
10 Things You Never Knew Google Could Do For You.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X