चुटकी में सुलझाएं आईफोन में होने वाली दिक्कतें

|

आईफोन और मैक, उनके यूजर्स के लिए बहुत जरूरी होते हैं। और अगर उनमें थोड़ी सी भी इंटरनल या एक्‍सटरनल प्रॉब्‍लम आ जाती है तो उन्‍हें खटक जाता है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे टिप्‍स बताएंगे, जिनके माध्‍यम से आप घर पर ही आईफोन या मैक में होने वाली हल्‍की दिक्‍कतों को सही कर लेंगे।

बिक्री से पहले फ्रीडम 251 की सेल में ट्विस्ट!बिक्री से पहले फ्रीडम 251 की सेल में ट्विस्ट!

आइए जानते हैं कैसें:

बन जाइए गूगल प्ले स्टोर के मास्टर, यूज़ करें ये 10 टिप्स और ट्रिक्स!बन जाइए गूगल प्ले स्टोर के मास्टर, यूज़ करें ये 10 टिप्स और ट्रिक्स!

#1

अगर आपके आईफोन या मैक की बटन चिपकने लगी है तो परेशान न हो। आप एल्‍कोहल को कॉटन पर लें और उससे हल्‍के हाथों से पोंछ लें।

#2

#2

अगर फोन में धीमी चार्जिंग होने लगी है तो इसका मतलब है कि चार्जिंग प्‍वाइंट में डस्‍ट आ गई है इसके लिए किसी ब्रश की मदद से धूल के उन कणों को साफ कर दें और आपका आईफोन फिर से तेजी से चार्ज होने लगेगा।

#3

#3

अगर आपके इयरपॉड्स गंदे हो जाएं तो उन्‍हें टूथपिक सा टूथब्रश की मदद से हल्‍के हाथों से साफ करें। जाली में भरने वाली धूल साफ हो जाएगी, पानी का इस्‍तेमाल वर्जित है।

#4

#4

अगर आपको आईफोन में कोई पसंदीदा गाना सुनना है और आपको मनमुताबिक तेज आवाज नहीं मिल रही है तो उसे किसी खाली बड़े कटोरे में रख दें, इससे जो आवाज आएगी वो आपको काफी अच्‍छी लगेगी।

#5

#5

अच्‍छे वॉयर अंदर से कभी खराब नहीं होते हैं लेकिन उनकी सिरे मुड़ जाते हैं और वहीं से वो टूट जाते हैं। अगर आपके इयरफोन या चार्जर में भी ऐसा ही हुआ है तो सिरे पर प्‍लास्टिक कोटिंग कर दें, आप चाहें तो सेलो टेप भी लगा सकते हैं।

#6

#6

आप चाहें तो टूटी हुई वॉयर पर सुगरू को लगा सकते हैं, भारत में आप इसे एमसिल आदि नाम से भी जानते हैं। इसे लगाकर छोड़ दें।

#7

#7

अगर आपके आइफोन या आइपैड के किनारों पर खरोंच आ गई है या आप उन्‍हें हमेशा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए भी सुगरू की मदद ले सकते हैं और उसे भी डिजाइन बनाकर किनारों पर सेट कर सकते हैं।

#8

अगर आप अपने चार्जर और केबल को हमेशा सेफ रखना चाहते हैं तो उसमें पेन की पुरानी स्प्रिंग को डाल दें। इससे वह मुड़ने पर टूटेगा नहीं।

#9

#9

कई बार आपको फोन को पॉकेट से निकालकर बाहर रखने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में दो पेपर क्लिप की मदद से आप कभी भी फटाक से स्‍टैंड बना सकते हैं। पिक्‍चर को ध्‍यान से देखिए और इसी प्रकार स्‍टैंड बना लीजिए।

#10

आप इस वीडियो को देखकर पुराने क्रेडिट कार्ड या अन्‍य कार्ड की मदद से स्‍टैंउ बना सकते हैं।

#11

#11

घर पर ही इन्‍हें एंटरटेनमेंट के लिए बनाना आसान है। ज्‍यादा जानकारी के लिए इस लिंक को पढ़ें।

#12

अगर आपका आइपैड या मैक भीग गया है तो सिलिका जेल काम में आती है। यह किसी भी नए उत्‍पाद में पुडिया के रूप में पड़ी रहती है। आप इसके साथ अपनी डिवाइस को रख दें। यह जेल, नमी सोख लेगी।

#13

#13

एप्‍पल के प्रोडक्‍ट से सिम निकालना मुश्किल काम है इसके लिए आप पेपर क्लिप को सीधा कर लें और उसकी मदद से सिम स्‍लॉट को दबाएं।

 
Best Mobiles in India

English summary
13 DIY Methods to Fix your iPhone with Common Household Items. It is really easy and helpful.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X