बिना एप के कैसे बनाएं पेनड्राइव को सुरक्षित

By Aditi
|

पेनड्राइव एक बहुत ही यूजफुल एस्‍सेसरीज है जिसमें हम अपने जरूरी डेटा को स्‍टोर करते हैं और उसे कहीं भी कही भी कैरी कर लेते हैं। लेकिन अगर आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो पेनड्राइव को प्रोटेक्‍ट करना होगा।

 

पेनड्राइव में पासवर्ड डालने के लिए कई सारी एप भी होती हैं। बिना एप के भी पेनड्राइव को पासवर्ड से सुरक्षित बनाया जा सकता है जोकि इस प्रकार है:

 

सैमसंग ने लॉन्च किया 6जीबी रैम वाला सबसे पहला फोन!सैमसंग ने लॉन्च किया 6जीबी रैम वाला सबसे पहला फोन!

बिना एप के कैसे बनाएं पेनड्राइव को सुरक्षित

स्‍टेप 1: अपनी पेनड्राइव को पीसी में लगाएं। अब ड्राइव पर क्लिक करें और 'Turn on BitLocker' को सेलेक्‍ट करें।
बिना एप के कैसे बनाएं पेनड्राइव को सुरक्षित

स्‍टेप 2: 'Use password to protect the drive' पर क्लिक करें और जो भी पासवर्ड आप रखना चाहते हैं उसे एंटर कर दें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बिना एप के कैसे बनाएं पेनड्राइव को सुरक्षित

स्‍टेप 3: 'save the key for future reference' आने तक अगली बटन पर क्लिक करें।
बिना एप के कैसे बनाएं पेनड्राइव को सुरक्षित

स्‍टेप 4: अब इनक्रप्शिन प्रक्रिया शुरू हो जाएगा और यह ऑटोमेटिक है। अब आपकी पेनड्राइव पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें वहीं पासवर्ड है जो आपने डाला है।

आज शुरू होगी वनप्लस की डैश सेल, एक रुपए में खरीदें पसंदीदा स्मार्टफोनआज शुरू होगी वनप्लस की डैश सेल, एक रुपए में खरीदें पसंदीदा स्मार्टफोन

इस प्रकार, आप अपनी पेनड्राइव में डेटा को सेव करके कहीं भी छोड़ दें या रख दें तो भी दिक्‍कत नहीं होगी। साथ ही कोई इसका गलत इस्‍तेमाल भी हीं कर पाएगा। इसके अलावा, आपकी बिना मर्जी के कोई इसे फॉर्मेट भी नहीं कर पाएगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

Best Mobiles in India

English summary
Here is how you can password protect your USB pen drive without using any third party apps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X