जानिए आपके रिलायंस जियो 4जी सिम के लिए कौन सा डिवाइस है बेस्ट!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो 4जी सिम 4जी स्मार्टफोन के साथ ही जियोफाई माईफाई डिवाइस के लिए भी उपलब्ध है। लेकिन यूज़र्स इस बात को लेकर असमंजस में है। यूज़र्स को नहीं पता है कि जियो 4जी सिम किस डिवाइस में बेहतर रहेगा और किस डिवाइस में इस्तेमाल करने पर इसके ज्यादा फायदे हैं 4जी स्मार्टफोन या जियोफाई माईफाई।

जानिए आपके रिलायंस जियो 4जी सिम के लिए कौन सा डिवाइस है बेस्ट!

5 फायदे : इसलिए लेना चाहिए बीएसएनएल का बीबीजी यूएलडी 999 प्लान5 फायदे : इसलिए लेना चाहिए बीएसएनएल का बीबीजी यूएलडी 999 प्लान

यदि आप आज मार्केट में 4जी स्मार्टफोन खरीदने जाएं तो आपको जार रेंज में स्मार्टफोन मिल जाएंगे। कई कंपनियां एंट्रीलेवल के स्मार्टफोन भी ऑफर करती हैं जिनकी कीमत 5000 रुपए से शुरू हो जाती है। जबकि जियोफाई डिवाइस आपको 1,999 रुपए में मिल जाता है।

जानिए आपके रिलायंस जियो 4जी सिम के लिए कौन सा डिवाइस है बेस्ट!

आईडिया 4जी इंटरनेट : 1 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेटआईडिया 4जी इंटरनेट : 1 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट

तो क्या लगता है आपको कौन सा डिवाइस आपके जियो 4जी सिम के लिए बेहतर होगा, नहीं जानते! चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपके लिए कौन सा डिवाइस बेहतर होगा।

सिग्नल पॉवर

सिग्नल पॉवर

यदि सिग्नल पॉवर की बात करें तो रिलायंस जियोफाई डिवाइस से कहीं बेहतर 4जी स्मार्टफोन हैं। स्मार्टफोन में बैंड 5 सपोर्ट होता है जबकि जियोफाई में बैंड 3 का इस्तेमाल करते हैं।

कॉल्स की क्वालिटी

कॉल्स की क्वालिटी

जियोफाई डिवाइस इसमें बेहतर हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि लो क्वालिटी फ्रंट कैमरा वाले स्मार्टफोन आपको क्लियर वीडियो कॉल की सुविधा नहीं देते हैं। हालाँकि वॉइस कॉल अच्छी होगी। वहीं जियोफाई डिवाइस आपको एचडी क्वालिटी की वीडियो और वॉइस कॉल देती है क्योंकि इसमें इन बिल्ट VoLTE दिया है।

आरएफ बैंड सिलेक्शन
 

आरएफ बैंड सिलेक्शन

स्मार्टफोन में आप बैंड सिलेक्शन को आल्टर कर अपने कनेक्शन की स्पीड बदल सकते हैं। जबकि जियोफाई डिवाइस में आरएफ बैंड को बदलने का कोई विकल्प नहीं है।

एसडी कार्ड शेयरिंग

एसडी कार्ड शेयरिंग

जियोफाई डिवाइस में आपको माइक्रोएसडी कार्ड शेयरिंग भी मिलेगी जिसे आप स्टोरेज की तरह यूज़ कर सकते हैं। यह स्टोरेज पासवर्ड के साथ सिक्योर रहेगी आप इसे लॉग इन कर इस्तेमाल कर पाएंगे। स्मार्टफोन ऐसा फीचर नहीं है।

बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप

यह आपके स्मार्टफोन पर निर्भर करता है। जियोफाई डिवाइस में 2,300 mAh की बैटरी है जो आपको 5 घंटे तक का बैकअप देती है।

वाईफाई हॉटस्पॉट रेंज

वाईफाई हॉटस्पॉट रेंज

स्मार्टफोन में आप 802.11 मोड को बदल नहीं सकते हैं। जबकि जियोफाई डिवाइस में आप 802.11 मोड और चैनल मोड को बदल सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
4G Smartphones vs JioFi: Find Out Which Supports Reliance Jio SIM Better. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X