वीएलसी मीडिया प्‍लेयर की बड़ी फाइल्‍स को ऐसे करें कम्‍प्रेस

वीएलसी मीडिया प्‍लेयर पर काफी बड़ी-बड़ी फाइल्‍स होती हैं जिन्‍हें आप कम्‍प्रेस करना चाहते हैं। तो इन पांच आसान स्‍टेप्‍स से कम्‍प्रेस कर सकते हैं।

By Aditi
|

पूरी दुनिया में वीडियो देखने के लिए सबसे ज्‍यादा विंडो मीडिया प्‍लेयर का इस्‍तेमाल किया जाता है। हमारे लैपटॉप या अन्‍य डिवाइस में कई ऐसे व‍ीडियो भी होते हैं जो साइज में काफी बड़े होते हैं लेकिन चूँकि हमें उनकी जरूरत होती है, ऐसे में उन्‍हें डिवाइस में रखना जरूरी होती है।

 
वीएलसी मीडिया प्‍लेयर की बड़ी फाइल्‍स को ऐसे करें कम्‍प्रेस

अगर आप चाहें तो उन वीडियो के साइज को कम्‍प्रेस्‍ड करके उन्‍हें छोटा कर सकते हैं और उन्‍हें आसानी से बिना स्‍पेस घेरे ही अपनी डिवाइस में रख सकते हैं।

श्याओमी क्रिसमस सेल: एमआई 5, एमआई पॉवर बैंक सहित ढेरों डिस्काउंट ऑफरश्याओमी क्रिसमस सेल: एमआई 5, एमआई पॉवर बैंक सहित ढेरों डिस्काउंट ऑफर

वीएलसी फाइलों को कम्‍प्रेस्‍ड करने के कई तरीके होते हैं जिनमें से हम आपको यहां 5 तरीके बता रहे हैं जो कि निम्‍न प्रकार हैं:

वीएलसी मीडिया प्‍लेयर को खोलें

वीएलसी मीडिया प्‍लेयर को खोलें

सबसे पहले आप वीएलसी मीडिया प्‍लेयर को ओपन कर लें, जो कि आपकी डिवाइस में पहले से ही इंस्‍टॉल होगा। अब इसे मेन्‍यू सेक्‍शन में जाकर मीडिया पर क्लिक करें।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कन्‍वर्ट/सेव पर क्लिक करें

कन्‍वर्ट/सेव पर क्लिक करें

अब आपको कन्‍वर्ट / सेव पर क्लिक करना होगा। जो कि आपके सामने मीडिया पर क्लिक करने के बाद आने वाली विंडो में नीचे से चौथा विकल्‍प होगा। आप चाहें तो सीधे ‘Ctrl+R' दबाकर भी मीडिया ऑप्‍शन तक पहुँच सकते हैं।

कन्‍वर्ट पर जाएं
 

कन्‍वर्ट पर जाएं

अब आपको कन्‍वर्ट विकल्‍प को चुनना होगा। इसके लिए आपको एड बटन पर क्लिक करना होगा।

कम्‍प्रेस्‍ड प्रक्रिया को शुरू होने दें

कम्‍प्रेस्‍ड प्रक्रिया को शुरू होने दें

एड पर क्लिक करते ही आप नीचे ही ओर दिए गए कन्‍वर्ट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद, फाइल के कन्‍वर्ट होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आपकी फाइल कम्‍प्रेस्‍ड होने लगेगी। इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

समय दें

समय दें

हड़बड़ी न करें। फाइल को समय दें, ताकि वो पूरी तरह से कम्‍प्रेस्‍ड हो जाएं। उसके बाद, आप उसे सेव कर लें। इस प्रकार, आप बड़ी फाइलों को कम्‍प्रेस्‍ड करके रख सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
A step-by-step guide to help you convert large video files with the help of VLC Media Player

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X