ऑडियो को टेक्‍स्‍ट फाइल में कन्‍वर्ट करने के 5 सरल तरीके

इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कुछ तरीके, जिनसे आप ऑडियो को टेक्‍स्‍ट फाइल में कन्‍वर्ट कर सकते हैं।

By Aditi
|

क्‍या आप कभी किसी ऐसी स्थिति में पड़े हैं जब आपको किसी ऑडियो को टेक्‍स्‍ट में बदलने की जरूरत महसूस हुई हो। जो लोग ट्रांसफ्रिप्‍शन का काम करते हैं उनके लिए यह चुटकियों का काम है लेकिन छात्रों, मीडिया पर्सन और पर्यटकों को बाहरी देशों की यात्रा के दौरान ऐसा करने की जरूरत पड़ जाती है।

ऑडियो को टेक्‍स्‍ट फाइल में कन्‍वर्ट करने के 5 सरल तरीके

कई बार मुश्किल भरा काम इसलिए होता है क्‍योंकि आप भाषा या उच्‍चारण को समझ नहीं पाते हैं अथवा कोई जल्‍दी बोल जाता है जिसे आपको कहीं नोट करना होता है क्‍योंकि वो आवश्‍यक होता है।

वोडाफोन 'ऑल इन वन' पैक: 297 में मिलेगा 3जीबी इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल्सवोडाफोन 'ऑल इन वन' पैक: 297 में मिलेगा 3जीबी इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल्स

ये पहले समय में कठिन कार्य होता है और लोग इसके लिए शॉर्ट राइटिंग का कोर्स करते थे लेकिन आज के आधुनिक युग में इसे बेहद आसान तरीकों से किया जा सकता है। बस आपको कुछ ऑनलाइन टूल या एप का इस्‍तेमाल करना आना चाहिए। चलिए जानते हैं किस प्रकार आप ऑडि‍यो को टेक्‍स्‍ट फाइल में बदल सकते हैं:

वेबसाइट

वेबसाइट

आप सबसे पहले ब्राउजर ओपन करें और इस वेबसाइट https://speech-to-text-demo.mybluemix.net/ पर जाएं।

स्‍पीच मॉडल को सेलेक्‍ट करें

स्‍पीच मॉडल को सेलेक्‍ट करें

आपको इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद, देखना होगा। इसमें ड्रॉप डाउन बॉक्‍स खोलना होगा और स्‍पीच मॉडल को सेलेक्‍ट करना होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ऑडियो फाइल को अपलोड करना

ऑडियो फाइल को अपलोड करना

अब आपको जिस फाइल को कन्‍वर्ट करना है उसे अपलोड करना होगा। लेकिन आपको यह बात ध्‍यान में रखनी होगी कि ऑडियो फाइल WAV, FLAC or OPUS फॉर्मेट में ही हो। अगर इनमें से किसी फॉर्मेट नहीं है तो कन्‍वर्ट नहीं हो पाएगी। इसके बेहतर होगा कि आप ऑडियो फाइल के फॉर्मेट को ही बदल दें और उसके बाद उसे टेक्‍स्‍ट फाइल में कन्‍वर्ट करें।

कन्‍वर्जन के लिए इंतजार करें

कन्‍वर्जन के लिए इंतजार करें

ऑनलाइन टूल को इस काम करने में मैनुअली से थोड़ा कम समय लगता है लेकिन आपको धैर्य रखने की जरूरत है। तुंरत ही ये काम नहीं हो जाता है। आप देख सकते हैं कि आपकी फाइल कितना प्रतिशत हो चुकी है।

कॉपी और सेव

कॉपी और सेव

आपका काम हो गया। अब आपको टेक्‍स्‍ट फाइल को डाउनलोड कर लें और उसे सेव कर लें।

नए लैपटॉप की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Follow these simple steps to convert an audio file into text.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X