स्‍मार्टफोन स्‍क्रीन से कैसे बचाएं अपनी आंखें ?

|

हम में से कई लोग दिन का अधिकतर समय डिजीटल स्‍क्रीन के सामने बैठकर बिता देते हैं जिसका दुष्‍प्रभाव हमारी आंखों पर सबसे ज्‍यादा पड़ता है। टीवी, लैपटॉप, कम्‍प्‍यूटर और मोबाइल, हरेक डिवाइस में से किरणों निकलती हैं जो आंखों को नुकसान पहुँचाती है और उन पर ध्‍यान लगाने से आंखों पर तनाव पड़ता है।

लिनोवो पी 780, 4000 एमएएच बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

खासकर बच्‍चों की आंखों पर ज्‍यादा जोर पड़ता है और कम उम्र में ही उन्‍हें चश्‍मा लगाना पड़ता है। अगर आप डिवाइस के इस्‍तेमाल के कारण होने वाले आंखों के तनाव से बचना चाहते हैं तो निम्‍न टिप्‍स को ध्‍यान में रखें।

टिप 1.

टिप 1.

ब्राइटनेस को एडजेस्‍ट करे लें।

अपनी डिवाइस की ब्राइटनेस को सेटिंग में जाकर एडजस्‍ट कर लें। इससे आंखों पर जोर कम पड़ेगा। दिन और रात के हिसाब से भी सेटिंग की जा सकती है।

 

टिप 2.

टिप 2.

दूरी बनाएं

अपनी डिवाइस को बिल्‍कुल आंखों के पास न रखें। आंखों से दूरी बनाकर ही उनका इस्‍तेमाल करें, इससे आंखें सुरक्षित रहेगी।

 

टिप 3.

टिप 3.

20-20-20 रूल

काम करने के 20 मिनट बाद खुद को रेस्‍ट दें। आंखों को स्‍क्रीन से हटाकर कहीं और ध्‍यान लगाएं। आंखों पर पानी के छींटें मार लें।

 

टिप 4.

टिप 4.

आंखों को झपकाएं

समय-समय पर आप आंखों को झपकाते रहें। इससे आंखों में नमी बनी रहती हैं और दर्द भी नहीं होता है।

 

टिप 5.

टिप 5.

रीडिंग ग्‍लास या प्रोटेक्टिव कोटिंग लगाएं

आप एंटी लेयर लगवा लें जिससे आंखों को नुकसान न हों या फिर रीडिंग ग्‍लास बनवा लें। इससे आंखों पर तनाव नहीं होगा।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Many of us know, that sitting close to the digital screen will have worst effects our eyes. That's why our parents probably told us not to sit too close to the television. As the technology tends to grow, the digital screen varieties also expanding.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X