आपके एंड्रायड यूजर अनुभव को बेहतर बनाने वाले 7 टच

इन 7 टच की वजह से आप अपने एंड्रायड एक्‍सपीरियंस को और अच्‍छा बना सकते हैं।

By Aditi
|

एंड्रायड, एक ऐसा ओएस है जिस पर देश-दुनिया के करोड़ो लोग हर समय लगे रहते हैं। यूजर फ्रैंडली होने की वजह से यह ऑपरेट करने में लोगों को काफी आसान लगता है। लेकिन हर यूजर को इसके सिर्फ कुछेक फीचर्स के बारे में ही पता होता है। अगर आप एंड्रायड के हर फीचर को जान जाएं तो आपको यह और खास लगने लगेगा।

 
आपके एंड्रायड यूजर अनुभव को बेहतर बनाने वाले 7 टच

जनवरी से ये होंगे रिलायंस जियो 4जी प्लान, देखिए यहां!जनवरी से ये होंगे रिलायंस जियो 4जी प्लान, देखिए यहां!

एंड्रायड को कुछ स्‍पेशल टच की मदद से आसानी से आपॅरेट किया जा सकता है। बस आपको टाईमिंग और कहां टच करना है, इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। जानिए इन 7 टच गेस्‍चर्स के बारे में:

एप की सेटिंग में जाने के लिए

एप की सेटिंग में जाने के लिए

अगर आप किसी एप की सेटिंग में जाना चाहते हैं तो पूरी प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ उसी एप पर देर तक अपनी फिंगर को टैप किए रहें। एप की सेटिंग अपने आप खुलकर सामने आ जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

शब्‍द पर डबल टैप से पाएं शॉर्टकट
 

शब्‍द पर डबल टैप से पाएं शॉर्टकट

जब से एंड्रायड में मार्शमैलो आया है, काफी सारे अपग्रेडेशन आ गए हैं। अगर आप किसी शब्‍द पर डबल टैप करें तो कॉपी पेस्‍ट का फंक्‍शन खुलकर सामने आ जाता था, लेकिन अब किसी शब्‍द पर डबल टैप करने से तीन वर्टिकल डॉट वाला मेन्‍यू बटन सामने आता है जिसमें कॉपी और शेयर की विकल्‍प होता है। यह मेन्‍यू बटन, आपको उस शब्‍द को वेब पर सर्च करने, ट्रांसलेट करने और गूगल एसिस्‍टेंट में भी मदद करता है। आप इसे बिना स्‍क्रीन को छोड़े हुए भी कर सकते हैं।

किसी भी स्‍क्रीन पर जूम इन

किसी भी स्‍क्रीन पर जूम इन

कई एप आपको किसी भी स्‍क्रीन पर दो अंगुलियों को रखकर जूम इन करने की सुविधा प्रदान करती हैं। हालांकि, सारी एप ये सुविधा नहीं देती हैं। पर अगर आप एंड्रायड यूजर हैं तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें - Settings > Accessibility > Magnification gestures, इसके माध्‍यम से आप किसी भी स्‍क्रीन को मैग्‍नी‍फाई कर सकते हैं।

गूगल कीबोर्ड को छोटा करना

गूगल कीबोर्ड को छोटा करना

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको स्‍क्रीन पर बहुत बड़ा गूगल कीबोर्ड नहीं चाहिए तो आप इसके एंटर बटन पर प्रेस करें, ऐसा कुछ सेकेंड के लिए करना होगा। आपके सामने कीबोर्ड के लिए नए विकल्‍प खुलकर आ जाएंगे।

होम स्‍क्रीन से एप डिलीट करना

होम स्‍क्रीन से एप डिलीट करना

अगर आप किसी एप को डिलीट या अनइंस्‍टॉल करना चाहते हैं तो होमस्‍क्रीन पर उस एप के आईकन पर लॉन्‍ग प्रेस करें और आपके सामने अनइंस्‍टॉल का ऑप्‍शन आ जाएगा, उस पर ले जाएं। एप रिमूव हो जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Make use of Android in a better way with these 5 smart touch gestures.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X