यूट्यूब पर वीडियो सर्च करने की 5 सरल ट्रिक्‍स

अगली बार जब आप यूट्यूब पर किसी वीडियो को सर्च करें तो इन ट्रिक्‍स को ध्‍यान में रखें।

By Aditi
|

यूट्यूब पर हर मिनट, हजारों की तादाद में वीडियो को अपलोड किया जाता है। ऐसे में आपको अपनी च्‍वाइस का वीडियो ढूँढना मुश्किल पड़ जाता है, अगर आपको उसके बारे में बहुत ज्‍यादा जानकारी नहीं है। यूट्यूब पर आपको जो चाहिए, वो ढ़ूँढना भी एक टास्‍क है।

यूट्यूब पर वीडियो सर्च करने की 5 सरल ट्रिक्‍स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 और उसके ये धमाकेदार कारनामे!सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 और उसके ये धमाकेदार कारनामे!

कई बार आपको कोई स्‍पेशल मूवी देखनी हो या कोई सीरिज, लेकिन आप उसे सर्च करने में असफल हो जाते हैं, जबकि वो यूट्यूब पर उपलब्‍ध होता है। कमी सिर्फ सर्च करने के तरीके में रह जाती है। अगली बार से जब आपको यूट्यूब पर कुछ सर्च करना हो तो इन टिप्‍स को जरूर ध्‍यान में रखें और इसी तरह सर्च करें:

चैनल शब्‍द को जोड़ दें

चैनल शब्‍द को जोड़ दें

जब भी आपको कोई वीडियो सर्च करना हो तो उसके आगे चैनल लगा दें। जैसे - चैनल गिजबॉट। इससे सर्च करने में आसानी हो जाती है। साथ ही जो आपको चाहिए होता है, आपके सामने वही वीडियो होता है।

पार्टनर न जोड़ें

पार्टनर न जोड़ें

किसी भी वीडियो को बनाते समय पार्टनर शब्‍द को न जोडें। इससे उस वीडियो को देखकर उनके फैन के द्वारा बनाएं जाने वाले वीडियो या रीमिक्‍स वीडियो खुलकर सामने आने लगते हैं। आप सिर्फ उसका नाम डालें और चैनल डाल दें।

नए लैपटॉप की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एचडी लगाएं

एचडी लगाएं

अगर आप अच्‍छी क्‍वालिटी वाले वीडियो को देखना चाहते हैं तो सर्च करते हुए वीडियो के नाम के साथ एचडी भी जोड़ दें। इससे आपको एचडी क्‍वालिटी वाला वीडियो देखने को मिलेगा।

3डी या लॉन्‍ग, कीवर्ड का इस्‍तेमाल करें

3डी या लॉन्‍ग, कीवर्ड का इस्‍तेमाल करें

आप जिस वीडियो को सर्च करना चाहते हैं उसके नाम के साथ 3डी और लॉन्‍ग को भी लगाएं। क्‍योंकि वीडियो को अपलोड करते समय से सर्च उन लोगों के द्वारा डाले जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी उनहें डालेंगे तो आपको वीडियो ढूँढने में आसानी हो जाएगी।

मिक्‍स और मैच कीवर्ड को भी डालें

मिक्‍स और मैच कीवर्ड को भी डालें

जी हां, अगर आपको किसी वीडियो से रिलेटेड कुछ मिले-जुले कीवर्ड मालूम हैं तो उन्‍हें सर्च करें। इससे वीडियो को सर्च करने में बहुत आसानी होगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Follow these 5 simple tricks for being a pro at using YouTube, and search better videos.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X