ब्‍लॉक वेबसाइट को अनब्‍लॉक करने की 5 ट्रिक्‍स

By Aditi
|

अगर आपके वर्कप्‍लेस पर कोई ऐसी वेबसाइट ब्‍लॉक कर दी जाती है जिसे आप सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल करते हों या उसकी जरूरत आपको बहुत पड़ती है तो उलझन होने लगती है कि क्‍या किया जाएं।

 
ब्‍लॉक वेबसाइट को अनब्‍लॉक करने की 5 ट्रिक्‍स

दुर्गा पूजा पर एयरसेल का फ्री इंटरनेट और अनलिमिटेड वॉइस कॉल उपहारदुर्गा पूजा पर एयरसेल का फ्री इंटरनेट और अनलिमिटेड वॉइस कॉल उपहार

अगर एडमिनिस्ट्रिेशन को बताया जाये तो वो उसे कभी अनब्‍लॉक नहीं करेंगे और आप कहीं और उसे इस्‍तेमाल कर नहीं सकते हैं। ऐसे में आपके लिए यह आर्टिकल काफी यूजफुल साबित होगा। गिजबॉट के इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि अपने वर्कप्‍लेस पर किसी ब्‍लॉक वेबसाइट को कैसे अनब्‍लॉक करें:

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

इंटरनेट ऑप्‍शन को बदलें

इंटरनेट ऑप्‍शन को बदलें

अगर आपको किसी वेबसाइट को अनब्‍लॉक करना है तो सबसे पहले इंटरनेट ऑप्‍शन को बदल दें। अगर आपके पैनल पर "Due to Restrictions On This Account," मैसेज लिखकर नहीं आता है तो आप आसानी से वेबसाइट को अनब्‍लॉक कर सकते हैं। इसके लिए, Control Panel > Security > Restricted Sites पर जाएं और जिस साइट को एक्टिव करना चाहते हैं तो एक्टिव कर दें। आपका काम हो जाएगा।

HTTP से HTTPS

HTTP से HTTPS

जिस वेबसाइट को चलाना चाहते हैं या अनब्‍लॉक करना चाहते हैं उसके यूआरएल को HTTP से HTTPS कर दें और रिफ्रेश कराकर चलाएं। आपकी वेबसाइट चल जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

पोर्टेबल प्रॉक्‍सी सर्वर का इस्‍तेमाल
 

पोर्टेबल प्रॉक्‍सी सर्वर का इस्‍तेमाल

किसी वेबसाइट को अनब्‍लॉक करने के लिए आप पोर्टबल प्रॉक्‍सी सर्वर कर इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।

गूगल ट्रांसलेट का इस्‍तेमाल

गूगल ट्रांसलेट का इस्‍तेमाल

आप जिस यूआरएल को खोलना चाहते हैं उसे गूगल ट्रांसलेट पर डालें और फिर आपके सामने किसी और तरीके से वो लिंक आ जाएगा। आप उससे ट्राई करके खोल सकते हैं। इस तरीके से वेबसाइट को अनब्‍लॉक नहीं किया जा सकता है लेकिन आप यूज कर सकते हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

वीपीएन का इस्‍तेमाल

वीपीएन का इस्‍तेमाल

आप ब्‍लॉक कन्‍टेंट को अनब्‍लॉक करने के लिए वीपीएन का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। वीपीएन के माध्‍यम से अन्‍य देशों के सर्वर से कनेक्‍ट हो सकते हैं और वहां की लोकेशन से उस वेबसाइट को खोल सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से इंटरनेट की स्‍पीड धीमी हो सकती है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The Internet, in other words, is a repository of information available to every single person.Be it science, history, mathematics, current affairs, sports, music, and more, it has all the information you need.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X