एसडी कार्ड खरीद रहे हैं, पहले जान लें ये जरुरी बात!

माइक्रो एसडी कार्ड खरीदने से पहले आपको कुछ जरुरी बातें ध्यान रखनी चाहिए।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन हो या फिर कैमरा माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल दोनों ही डिवाइस में होता है। केवल इस्तेमाल ही नहीं यह फोन और कैमरा दोनों के लिए ही बेहद जरुरी भी है। यह आपके डिवाइस की मैमोरी है, जिसके बिना आपका डिवाइस अधूरा है। इसीलिए माइक्रो एसडी कार्ड की डिमांड बढ़ती जा रही है और इसीलिए कई छोटी बड़ी कंपनियां माइक्रो एसडी कार्ड पेश कर रही हैं।

 

चार्जर नहीं तो बिन चार्जर के करें फोन चार्जचार्जर नहीं तो बिन चार्जर के करें फोन चार्ज

अपने फोन के लिए या कैमरे के लिए माइक्रो एसडी कार्ड खरीदने से पहले आप उस कार्ड के बारे में अच्छी जानकारी ले लें। एक ख़राब एसडी कार्ड की वजह से आपके डिवाइस में भी दिक्कतें आ सकती हैं।

इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, आपका फोन भी है शामिल!इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, आपका फोन भी है शामिल!

आज हम इस आर्टिकल में आपको बता रहें वो जरुरी बातें जो आपको एक अच्छे माइक्रोएसडी कार्ड को खरीदने से पहले जाननी चाहिए।

तीन फॉर्मेट

तीन फॉर्मेट

माइक्रो एसडी कार्ड तीन फॉर्मेट में मौजूद हैं। एसडी, एसडीएचसी एंड एसडीएक्ससी। ये तीनों ही अलग होते हैं और सभी स्लॉट्स में काम नहीं करते हैं।
ये है अंतर-
एसडी- इसमें 2जीबी तक की स्टोरेज होती है और ये किसी भी स्लॉट में प्रयोग किया जा सकता है।
एसडीएचसी- यह 2जीबी से 32जीबी स्टोरेज तक आते हैं।
एसडीएक्ससी- यह 32जीबी से शुरू होकर 2 टीबी तक होते हैं और यह केवल एसडीएक्ससी में सपोर्ट होते हैं।

अलग होती हैं क्लास

अलग होती हैं क्लास

एसडी कार्ड अलग अलग क्लास में उपलब्ध हैं, क्लास 2, 4, 6 और 10। यह नंबर इनकी स्पीड बताती है। यानी कि कितनी स्पीड से ये फाइल्स ट्रान्सफर कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

खरीदते हुए ध्यान रखें
 

खरीदते हुए ध्यान रखें

जब आप कार्ड खरीद रहे हों तो आपको जरुरत है ये ध्यान में रखने की कि वो आपके डिवाइस के लिए सही हो। ज्यादा स्पीड और मैमोरी का कार्ड आपके लिए बेकार है यदि यूज़ आपका डिवाइस सपोर्ट न करे।

कहीं डुप्लीकेट कार्ड तो नहीं ले रहे हैं आप!

कहीं डुप्लीकेट कार्ड तो नहीं ले रहे हैं आप!

कार्ड खरीदते हुए आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरुरत भी है। ऐसा अक्सर होता है कि हमारा पल्ले डुप्लीकेट कार्ड पड़ जाता है। मार्केट में उपलब्ध हर तीसरा कार्ड फेक हो सकता है।

क्या मैमोरी कार्ड काम नहीं कर रहा..!

क्या मैमोरी कार्ड काम नहीं कर रहा..!

ऐसा मौका हर किसी के साथ आता है। इसे अवॉयड करने के लिए आप सस्ते के चक्कर में पड़ना छोड़ दें। इससे आको परफॉरमेंस भी अच्छी मिलेगी और इस तरह की कोई दिक्कत भी नहीं होगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
5 Tips to buy a good micro SD card. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X