एंड्रायड में गूगल मैप को बेहतर तरीके से इस्‍तेमाल करने के 5 टिप्‍स

एंड्रायड यूजर्स, इन उपयोगी ट्रिक्‍स और टिप्‍स की मदद से ज्‍यादा अच्‍छे तरीके से गूगल मैप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

By Aditi
|

गूगल मैप, इन दिनों हर किसी के लिए एक बड़ा सहारा है। अगर आप किसी शहर में नए हैं और आपको वहां के रास्‍ते और लोकेशन का अंदाजा नहीं है तो आप गूगल मैप की मदद से कहीं भी आ जा सकते हैं या सही लोकेशन पर पहुँच सकते हैं। इसके इस्‍तेमाल से कैब आदि को बुक करने में भी आसानी रहती है।

 
एंड्रायड में गूगल मैप को बेहतर तरीके से इस्‍तेमाल करने के 5 टिप्‍स

एंड्रायड यूजर्स, गूगल मैप का उपयोग बेहद आसानी से कर लेते हैं। कई सारे एंड्रायड फोन में मैप, प्रीइंस्‍टॉल ही आता है और अगर ये पहले से फोन में उपलब्‍ध नहीं होता है तो इसे प्‍ले स्‍टोर से इंस्‍टॉल किया जा सकता है और आईडी डालकर एक्टिवेट किया जा सकता है।

लांच हुआ 3777 रुपए का फोन, 32 जीबी स्टोरेज के साथ

लेकिन अगर आप, गूगल मैप को ज्‍यादा फास्‍ट और स्‍मार्ट तरीके से इस्‍तेमाल करना चाहते हैं तो इन टिप्‍स पर ध्‍यान दें।

गूगल नॉउ कमांड का उपयोग

गूगल नॉउ कमांड का उपयोग

जब भी ड्राईविंग कर रहे हों और आपको पीछे से कोई मैप का डायरेक्‍शन बताने वाला न हो, तो आप गूगल नॉउ कमांड का इस्‍तेमाल करें। इसमें से गूगल की ओर से कमांड को आवाज के रूप में भी दिया जाता है। इससे आपको ड्राईविंग करने में अासानी होगी।

ऑफलाइन गूगल मैप

ऑफलाइन गूगल मैप

आप ऑफलाइन गूगल मैप को भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए, आपको ऑफलाइन मैप को डाउनलोड करना होगा। हर शहर का ऑफलाइन मैप भी अलग होता है, जोकि आपको अपनी लोकेशन ऑन करने पर अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

स्‍पीड और स्‍पीड लिमिट को भी देखा जा सकता है
 

स्‍पीड और स्‍पीड लिमिट को भी देखा जा सकता है

जी हां, एंड्रायड यूजर्स अपने फोन में अपनी स्‍पीड और स्‍पीड लिमिट को भी देख सकते हैं, जोकि उस मार्ग के लिए निर्धारित होगी। यूजर्स को वेलोसि‍राप्‍टर- मैप स्‍पीड लिमिट एप को इंस्‍टॉल करना होगा।

गूगल मैप के साथ ट्रिप को प्‍लान करें

गूगल मैप के साथ ट्रिप को प्‍लान करें

गूगल मैप के साथ, यूजर्स अपनी ट्रिप को प्‍लान कर सकते हैं इससे उन्‍हें पता चल जाएगा कि उन्‍हें अपने गंतव्‍य तक पहुँचने में कितना समय लगेगा और वो कहां-कहां से होकर गुजरेंगे।

अपने रूट में मल्‍टीपल स्‍टॉप जोड़ना

अपने रूट में मल्‍टीपल स्‍टॉप जोड़ना

अगर आप गूगल मैप के द्वारा सजेस्‍ट किए गए रास्‍ते से थोड़ा हटकर रास्‍ता लेना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए तीन डॉट मेन्‍यू पर जाएं और हैमबर्गर ऑइकॉन को सेलेक्‍ट करें।

आपकारूट रिअरेंज हो जाएगा और आपको अपनी सुविधा के हिसाब से नया रूट मिल जाएगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Here's what you can do with google Maps, other than just checking out routes and discovering places.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X